विंध्य कॉरिडोर योजना के लिए प्रशासन ने छ: संपत्ति का किया अधिग्रहण

तारा त्रिपाठी
विंध्याचल। क्षेत्र के बरतर तिराहा पर विंध्य कारिडोर योजना के अंतर्गत भव्य मुख्य प्रवेश द्वार बनाए जाने के लिए छः संपत्ति का अधिग्रहण किया गया है साथ ही दो संपत्ति पहले ही क्रय किया जा चुका है । जिला प्रशासन द्वारा विगत 14 दिसंबर को अधिग्रहित संपत्तियों को चिन्हित कर खाली करने का फरमान सुनाया गया था।
सोमवार की दोपहर में जिला अधिकारी के आदेशानुसार अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व शिव प्रताप शुक्ला , एसडीएम सदर , एसडीएम/ पर्यटन प्रभारी शक्ति सिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी बरतर तिराहे पर पहुंचकर दुकान दारों को दुकान खाली करने को कहा गया। जिला प्रशासन से दुकानदारों ने दुकान खाली करने का समय अवधि बढ़ाने को कहा लेकिन जिला प्रशासन द्वारा एक भी न सुनी और क्रय किए गए दो संपति पर जेसीबी मशीन द्वारा ध्वस्तीकरण किया गया। अधिग्रहण किए गए छः दुकानों में से तीन दुकानो को खाली कराया गया और तीन संपत्ति पर सरकारी ताला लगाकर सील कर दिया गया । अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ला ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि क्रय किए गए दो संपत्ति का ध्वस्तीकरण किया गया है एवं अधिग्रहित हुए छः संपत्तियों में सामान रखे हुए संपत्तियों को सील किया गया एवं अन्य संपत्तियों को खाली करा कर ध्वस्तीकरण किया जाना है । इस दौरान बड़ी संख्या में आस पास इलाके के लोगों की भीड़ जुटी रही । इस एसडीएम भरत लाल सरोज,अपर पुलिस अधीक्षक नितेश सिंह,सीओ सिटी पियूष चावला,थाना प्रभारी अमित कुमार पूर्व थाना प्रभारी चंद्र प्रकाश पांडेय, थाना प्रभारी शैलेश राय तथा पीएससी बल के साथ नगर पालिका प्रशासन व लेखपाल मौके पर मौजूद रहे।