चौरसिया समाज बनारस का दो दिवसीय विशाल महासम्मेलन का आयोजन आज काशी में

कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व राज्यपाल बाबू गंगा प्रसाद चौरसिया तथा उद्घाटन असम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य करेंगे
वाराणसी
अखिल भारतीय चौरसिया महासभा एवं चौरसिया समाज बनारस के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 22 दिसम्बर 2024 दिन रविवार को चौरसिया समाज का भव्य विशाल “महासम्मेलन” का आयोजन गणेश मण्डपम् नाटी इमली, वाराणसी में किया जा रहा है इस सन्दर्भ में आज एक पत्रकार वार्ता होटल ओके इण्टरनेशनल लक्सा वाराणसी में किया गया ।
पत्रकार वार्ता में राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप चौरसिया एवं राष्ट्रीय महासचिव सुधीर कुमार चौरसिया ने बताया की महा सम्मेलन में पूरे देश से चौरसिया बन्धु बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हो रहे है कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चौरसिया समाज के गौरव पूर्व राज्यपाल बाबू गंगा प्रसाद चौरसिया तथा उद्घाटन कर्ता के रूप में असम के वर्तमान राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य एवं विशिठ अतिथि जगत किशोर चौरसिया (रा. चेयरमैन), टीएन. चौरसिया (रा. प्रभारी) कैलाश चौरसिया (पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार), रामेश्वर चौरसिया (पूर्व विधायक नोखा बिहार) सुरेन्द्र चौरसिया (विधायक रामपुर कारखाना), राजेन्द्र भारती (विधायक दतिया म.प्र.) अशोक चौरसिया (महामंत्री काशी क्षेत्र भा.ज.पा.), जगत नारायण चौरसिया (व. सपानेता) मा. रामलखन चौरसिया (पूर्व राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त), दिलीप चौरसिया (रा. कोषाध्यक्ष) उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में चौरसिया समाज के बच्चों एवं कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा।