मिर्जापुर

Mirzapur news गरीबों की सेवा से बड़ा कोई पुण्य नहीं :विनीत सिंह

Reporter(तारा त्रिपाठी )
अहरौरा/मिर्जापुर। नगर के दक्षिण तरफ स्थित ग्राम सभा हिनौता में चौहान बालू मण्डी में पूर्व प्रधान अमरनाथ चौहान के तत्वावधान में मीरजापुर, सोनभद्र के एम एल सी श्यामनारायण सिंह उर्फ विनीत सिंह के कर कमलों द्वारा गरीबों, जरुरतमंदों को लगभग तीन सौ कम्बल का विरण किया गया। इस भीषण ठंड में कम्बल पाकर गरीबों के चेहरे खिल उठे। इस अवसर पर अपना विचार व्यक्त करते हुए विनीत सिंह ने कहा कि गरीबों की सेवा से बड़ा कोई पुण्य नहीं है। ऐसा करने से मुझे आन्तरिक शान्ति मिलती है। ऐसे कार्य करने के लिए समाजसेवियों को आगे आना चाहिए। सरकार तो अपने बजट के अनुसार ऐसे कार्य करती ही रहती है किन्तु पूरी तरह सरकार पर निर्भर रहने से इस तरह के पुनीत कार्य अधुरे रह जाते हैं इसलिए समाजिक व्यक्तियों को ऐसे कार्य के लिए आगे आना चाहिए। कम्बल वितरण समारोह में ग्राम सभा के हर मौजा से पात्र व्यक्ति आये हुए थे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलापंचायत मीरजापुर के अध्यक्ष राजू कन्नौजिया ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित वाराणसी से आये हुए बाबू विजय सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि भीषण ठंड में कम्बल वितरण करना ईश्वर की प्ररणा से होता है। इसका फल दूरगामी होता है अत:ऐसे पुण्य कार्य में सभी को हांथ बटाना चाहिए। अध्यक्षता कर रहे जिलापंचायत अध्यक्ष राजू कन्नौजिया ने कहा कि जरूरतमंदों की हर जरूरत पर मदद होती रहेगी। एम एल सी विनीत सिंह के आने पर आयोजक सहित ग्रामीणों ने उन्हें फूल-मालाओं से लाद दिया। आयोजक पुर्व प्रधान अमरनाथ चौहान ने बुके तथा मां भण्डारी देवी की प्रतिमा देकर उन्हें सम्मानित किया। आयोजक के पुत्र अजीत चौहान ने मुख्य अतिथि महोदय का अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया। समारोह में जिलापंचायत सदस्य राममनोहर यादव, पूर्व जिलापंचायत सदस्य प्रह्लाद सिंह, किसान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धनाथ सिंह, गोपाल दास गुप्ता, डॉ.अशोक शर्मा, पंचम पाल, उपेन्द्र सिंह, संजय सिंह गहरवार, चन्द्रमा सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। पूरे कार्यक्रम का कुशल संचालन प्रमोद केशरी ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button