बैंकों में आवेदन स्वीकृति डिसवर्स एवं पेंडेंशी में शिथिलता क्षम्य नही- जिलाधिकारी

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के बेहतर प्रगति हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न
चन्दौली । पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के संबंध में जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए कि पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में कुल प्राप्त नए आवेदन में 3000 में से मात्र 400 उपभोक्ता द्वारा ही सोलर रूफटॉप की स्थापना कराई गई है जो आवेदन के सापेक्ष बहुत कम हैं उक्त संख्या में अवशेष 2600 लोगों का विस्तृत विवरण कन्ट्रोल रूम कलेक्ट्रेट को उपलब्ध कराया जाए साथ ही कलिंग भी की जाएं एवं एक्टिव वेंडर की सूचि एवं ग्रुप तैयार किया जाए इस ग्रुप में बैंक का भी जोड़ा जाय सभी बैंक न्यूनतम सात दिन में लोन स्वीकृत कर डिसवर्स करे बैंक एवं वेंडर को यह भी निर्देश दिए गए कि आपस में समन्वय कर अधिक से अधिक सोलर रूफटॉप की स्थापना कराई जाय साथ ही योजना के प्रचार हेतु कैंप का आयोजन किया जाय साथ ही यूपी नेडा को निर्देशित किया गया कि प्रचार प्रसार की सॉफ्ट एम हार्ड कॉपी बैंक ग्रुप एवं वेंडर ग्रुप पर उपलब्ध कराई जाए जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया गया कि समस्त ग्राम प्रधान को अनिवार्य रूप से सोलर रूफटॉप लगाने के लिए अनिवार्य रुप से निर्देशित करे जिससे ग्राम वासी भी देखकर अधिक से अधिक सोलर रूफटॉप की स्थापना करवाए इसके लिए सरकार द्वारा 1000 रुपए प्रति संयंत्र ग्राम सभा को उपलब्ध कराया जा रहा है। जिन उपभोक्ताओं द्वारा चयनित वेंडर से नहीं लगवाना है वह उपभोक्ता अपना वेंडर चयन का परिवर्तन कर अपने पसन्द का एक्टिव वेंडर का चयन पुनः कर अतिशीघ्र संयंत्र स्थापित करवाए बैंक अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जिन ब्रांचों के क्षेत्र में अधिक मांग है वहां पर ब्रांच वार लच्छ अधिक दिया जाए अग्रणी जिला प्रबंधक को निर्देशित किया गया कि सभी बैंकों के आवेदन स्वीकृति डिसवर्स एवं पेंडेंशी का विवरण तैयार कर यूपी नेडा एवं बैंक ग्रुप पर उपलब्ध कराया जाए।
उक्त बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, वरिष्ठ परियोजना अधिकारी नेडा, जिला कृषि अधिकारी, एल डी एम, समस्त बैंक के जिला समन्वयक, एक्टिव वेंडर उपस्थित रहे।