Slide 1
Slide 1
उत्तर प्रदेशमऊ

मऊ: घोसी में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर उपजिलाधिकारी ने किया सर्वदलीय संवाद

बीएलओ की सक्रियता बढ़ाने पर विशेष जोर

सतीश कुमार पांडेय
मऊ/ घोसी।आगामी विधानसभा निर्वाचन सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम को समयपूर्व एवं शांति पूर्वक सम्पन्न कराने के उद्देश्य से घोसी उपजिलाधिकारी अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में तहसील सभागार में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुनरीक्षण कार्यक्रम के विभिन्न चरणों, विशेषकर फॉर्म कलेक्शन की धीमी गति पर विस्तृत चर्चा हुई। उपजिलाधिकारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि पुनरीक्षण कार्यक्रम निर्वाचन प्रक्रिया का अत्यंत महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिसके माध्यम से मतदाता सूची को शुद्ध एवं अद्यतन किया जाता है। उन्होंने कहा कि बीएलओ (बूथ लेवल एजेंट) की सक्रियता इस कार्य की सफलता का मुख्य आधार है। इसलिए आगामी शेष दिनों में बीएलओ द्वारा घर-घर संपर्क अभियान को और अधिक प्रभावी बनाने की आवश्यकता है। उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपील की कि वे अपने-अपने स्तर से बीएलओ को आवश्यक सहयोग प्रदान करें, जिससे निर्धारित समय सीमा के भीतर सभी फॉर्म एकत्रित किए जा सकें। उन्होंने यह भी कहा कि मतदाता सूची की शुद्धता लोकतंत्र की मजबूती का आधार है, इसलिए सभी राजनीतिक दलों की सहभागिता अत्यंत महत्वपूर्ण है। बैठक में उपस्थित प्रतिनिधियों ने भी अपने सुझाव देते हुए कहा कि यदि फॉर्म वितरण और संग्रहण कार्य को बूथवार और अधिक सुव्यवस्थित ढंग से संचालित किया जाए तो यह कार्य और सुचारु रूप से पूर्ण हो सकता है। उपजिलाधिकारी ने आश्वस्त किया कि प्रशासन इस दिशा में हर संभव प्रयास कर रहा है। इस महत्वपूर्ण बैठक में तहसीलदार धर्मेंद्र कुमार पाण्डेय, भारतीय जनता पार्टी से रविंद्र उपाध्याय, बहुजन समाज पार्टी से फैज आलम, समाजवादी पार्टी से खुर्शीद अहमद एवं अमरेंद्र यादव, कांग्रेस पार्टी से इंतखाब अहमद तथा सीपीआई पार्टी से हसमुख मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button