वाराणसी: गंगा स्नान के दौरान युवक डूबा, तलाश जारी

सुशील कुमार मिश्र/वाराणसी। भेलूपुर थाना क्षेत्र स्थित केदार घाट पर गंगा स्नान के दौरान एक युवक डूब गया। डूबने वाले युवक की पहचान वीरभद्र पाण्डेय उर्फ कल्लू (22 वर्ष) के रूप में हुई है, जो अपने मित्र अनुराग पाण्डेय (18 वर्ष) के साथ स्नान के लिए घाट पर आया था। सूचना के बाद पहुंची एनडीआरएफ की टीम डूबे युवक की खोजबीन में जुटी रही। दोनों युवक सिगरा थाना क्षेत्र के हरीनगर कॉलोनी (छित्तूपुरा) के निवासी बताए जा रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्नान के दौरान वीरभद्र गहरे पानी में चला गया और देखते ही देखते डूब गया। उसका साथी अनुराग मदद के लिए चिल्लाया, जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही अस्सी चौकी प्रभारी पार्थ तिवारी मौके पर पहुंचे और तुरंत एनडीआरएफ टीम को सूचित किया। जल पुलिस को भी मौके पर बुलाया गया है। एनडीआरएफ और जल पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा युवक की तलाश गंगा में की जा रही है। समाचार लिखे जाने तक युवक का कुछ पता नहीं चल सका था। घाट पर लोगों की भीड़ जुटी हुई है और परिजनों को भी सूचना दे दी गई है।




