आज़मगढ़: पेट्रोल पंप पर खड़े ट्रेलर में लगी भीषण आग

गोविन्द लाल शर्मा
आजमगढ़। जिले के सिधारी थाना क्षेत्र अंतर्गत मऊ मार्ग स्थित बैठौली तिराहे के पास बीती रात करीब साढ़े नौ बजे उस समय हड़कंप मच गया जब पेट्रोल पंप पर खड़ी एक ट्रेलर में अचानक आग लग गई। मौके पर अफरा-तफरी मचने के बीच फायर ब्रिगेड की त्वरित कार्रवाई से बड़ी दुर्घटना टल गई। मिली जानकारी के अनुसार, सिधारी थाना क्षेत्र के मऊ मार्ग स्थित बैठौली तिराहे के पास पेट्रोल पंप पर खड़ी एक ट्रेलर में शनिवार की रात करीब साढ़े नौ बजे अचानक आग लग गई। आग लगते ही ट्रेलर से उठती लपटें दूर-दूर तक दिखाई देने लगीं, जिससे आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों और पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने हिम्मत दिखाते हुए मौके पर मौजूद अग्निशमन उपकरणों से आग पर काबू पाने की कोशिश की। लेकिन एक तरफ से आग बुझ रही थी तो दूसरी तरफ से पकड़ ले रही थी। सूचना मिलने के कुछ ही मिनटों में फायर ब्रिगेड के कई वाहन पेट्रोल पंप पर पंहुचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। त्वरित कार्रवाई के चलते बड़ी दुर्घटना होने से टल गई और पेट्रोल पंप सहित आसपास के वाहनों को सुरक्षित बचा लिया गया। इस घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।




