
गोविंद लाल शर्मा
आजमगढ़। बरदह थाना क्षेत्र के बैरी चन्द्र गांव में महिला की संदिग्ध हालत में बिजली के करंट की चपेट में आने से 65 वर्षीय नरमा देवी पत्नी फेकू राजभर की मौत हो गई। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया। उनका रो रो के बुरा हाल रहा। मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा। घर के पीछे बने पाही पर रात में चारपाई पर सो रही नरमा देवी पत्नी फेकू राजभर के पैर को नए विद्युत तार से बाधा था। बिजली का करेंट लगने से महिला ने आवाज लगाई तो बगल में सो रहे पति फेकू राजभर नीद से जाग गया। देखा कि पैर में बिजली का तार बोर्ड से जुड़ा है। तुरंत बोर्ड से तर का प्लग को निकाला। शोर गुल किया तो परिवार एवं पड़ोसी मौके पर पहुंचे। देखा कि पैर झुलस गया है मौके पर मौत हो गई। वही परिवार लोगों ने बताया कि चोरों ने पशुओं की रस्सी को काट दिया गया था। चोर बिजली के करेंट से लगाकर कर मार दिए। मृतक पांच पुत्र एक पुत्री है सभी की शादी हो चुकी है। एस ओ राजीव कुमार सिंह ने बताया कि मामला संदिग्ध है मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।




