
पत्रकार दिनेश यादव दादा को फेसबुक के सहारे बदनाम करने की गई थी साज़िश
आफताबअंसारी/भदोही।सुरियावां नगर क्षेत्र के वरिष्ठ व सम्मानित पत्रकार दिनेश कुमार यादव उर्फ दादा को अश्लील फेसबुक के माध्यम से धमकी दिए जाने के मामले में पुलिस ने प्राथमिक दर्ज की है। ज्ञात हो कि हिन्दी दैनिक अखबार के संवाददाता दिनेश यादव दादा के साथ सनाथपट्टी सुरियावां निवासी धर्मराज यादव पुत्र कन्हैयालाल यादव उर्फ पिण्डी जो मुम्बई में रहकर कारोबार करता है। पिछले कई सालों से अश्लील हरकतें फेसबुक के माध्यम से प्रसारित करता रहता है। जिसकी जानकारी मिलते ही जनपद के सभी पत्रकार लामबद्ध होकर धमकी की इस घटना का भारी विरोध किया और इस मामले में प्राथमिक दर्ज की गई है। दिनेश कुमार दादा ने पुलिस प्रशासन को प्रार्थना पत्र देकर सोशल मीडिया पर झूठी, अभद्र व निजी जानकारी प्रसारित कर और जान से मारने के धमकी देने के बाबत बताया कि हम प्रार्थी दिनेश कुमार यादव उर्फ दादा पुत्र श्री शीतला प्रसाद यादव ग्राम सनाथपट्टी (खरगपुर) पोस्ट भोरी, जनपद भदोही का निवासी हूँ। प्रार्थी पेशे से एक पत्रकार व समाजसेवी है जो की लगातार क्षेत्र में समस्याओं का आवाज उठाने का कार्य करता रहता है प्रार्थी दैनिक अमर स्तम्भ कार्यकारी सम्पादक 30 प्र0 का है। आपके संज्ञान में यह गंभीर शिकायत दर्ज करना चाहता हूँ कि हमारे ग्राम सभा के धर्मराज यादव पुत्र कन्हैया लाल यादव उर्फ पिंडि पिछले कई वर्षों से मेरे खिलाफ सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक, ट्यूटर यू-ट्यूब आदि पर झूठी, भ्रामक व निजी जानकारी प्रसारित कर रहे हैं। आये दिन हमको जान से मारने की धमकी भी देते रहते हैं शिकायत का विवरण इस प्रकार है नंबर 1- उस व्यक्ति द्वारा हमारे घर की फोटो, जमीन जायदाद की फोटो एवं निजी जानकारी सोशल मीडिया पर अपलोड करते रहते हैं 2- ये लोग केवल नशे में ही नहीं बल्कि जानबूझकर और सोची समझी योजना के तहत गालो, गलौज अभद्र भाषा और झूठे आरोपों वाली पोस्ट वीडियो लगातार सार्वजनिक कर रहे हैं। 3- मेरे परिवार के प्रत्येक सदस्यों को अलग-अलग अकाउण्ट से निशाना बनाकर मानसिक प्रताड़ना, सामाजिक अपमान और बदनामी पहुँचायी जा रही है। यह गतिविधियां पिछले कई वर्षों से लगातार चल रही है और अराजकता का महौल भी बनाना चाह रहे हैं। इस हरकतों से सामाजिक प्रतिष्ठा, निजता और भविष्य में सुरक्षा पर खतरा उत्पन्न हो सकता है। पत्रकार दिनेश यादव दादा ने प्रशासन से न्याय व जान, माल तथा पद प्रतिष्ठा व सम्मान से खिलवाड़ करने वाले के खिलाफ सख्त कार्यवाई करने की गोहार लगाई।




