Slide 1
Slide 1
उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़वाराणसी

ऑपरेशन सिंदूर का असर, वाराणसी से गाजियाबाद की विमान सेवा बंद,बाबतपुर एयरपोर्ट पर बढ़ी सतर्कता

वाराणसी।ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में हुए एयर स्ट्राइक के बाद बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर विमानों का संचालन बुधवार को हर दिन की तरह सामान्य रहा। यहां से गाजियाबाद के लिए चलने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान सेवा अगले आदेश तक रद्द रहेगी। गाजियाबाद का हिंडन एयरपोर्ट वायु सेना का एयरबेस है, इसलिए इस एयरपोर्ट को यात्री विमान के लिए बंद कर दिया गया है। एयर स्ट्राइक के बाद उत्तर भारत के कई एयरपोर्ट पर विमानों का संचालन बंद कर दिया गया है। जिन जगहों पर संचालन बंद हैं, उन एयरपोर्ट से वाराणसी एयरपोर्ट के बीच कोई भी सीधी विमान सेवा संचालित नहीं होती है। इसलिए इसका प्रभाव वाराणसी एयरपोर्ट पर नहीं दिखाई दिया। हालांकि इस घटना के बाद एयरपोर्ट पर पहले की तुलना में सतर्कता बढ़ा दी गई है। बाबतपुर एयरपोर्ट भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। दो साल पहले वायुसेना का लड़ाकू विमान मिराज 2000 यहां लैंड हुआ था। आपात स्थिति में एयरपोर्ट पर तैयारियों का अभ्यास किया गया था।

रिपोर्ट – सरफराज अहमद

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button