Slide 1
Slide 1
उत्तर प्रदेशक्राइमदेवरिया

देवरिया:लार कस्बे में अपराध और यातायात पर ‘त्रिनेत्र’ से रखी जाएगी नजर

असगर अली
देवरिया। जनपद के लार कस्बे में अपराध और यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए 11 नए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इन कैमरों की मदद से अब कस्बे के चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखी जा सकेगी, जिससे आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगेगा।
इससे पहले भी लार कस्बे में पुलिस चौकी के सामने और गांधी मार्केट में कैमरे लगे थे।लेकिन वर्षों से खराब पड़े थे।ऐसे में  किसी भी अपराध की स्थिति में पुलिस को निजी दुकानों पर लगे कैमरों की फुटेज पर निर्भर रहना पड़ता था, जिसमें अक्सर लोग सहयोग करने से कतराते थे।अब ‘त्रिनेत्र’ योजना के तहत लगाए गए इन कैमरों का कंट्रोल रूम पुलिस चौकी में बनाया गया है। यहीं से पूरे कस्बे की गतिविधियों पर सीधी नजर रखी जाएगी।यह नई व्यवस्था यातायात प्रबंधन में भी सहायक होगी। कंट्रोल रूम से सीधे यह पता लगाया जा सकेगा कि किस तिराहे या चौराहे पर जाम लगा है, वहां तैनात पुलिसकर्मी या होमगार्ड क्या कर रहे हैं और जाम का कारण क्या है।जाम की स्थिति का पता चलते ही, तुरंत अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को भेजकर यातायात को सुचारु रूप से संचालित करवाया जाएगा। इससे कस्बे में यातायात व्यवस्था में सुधार आने की उम्मीद लगी है।
लार कस्बा चौकी इंचार्ज अश्वनी  प्रधान ने बताया कि नगर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चौक चौराहों पर कैमरे लगाए गए है। इससे शहर की गतिविधियों पर पल पल नजर रखी जाएगी। साथ ही अपराध पर अंकुश भी लगेगा और यातायात की व्यवस्था सुधरेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button