सहारनपुर। वरिष्ठ पत्रकार अनीस सिद्दीकी को दिल्ली रोड स्थित अनुपम स्वीट्स के सामने एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। चालक कार छोड़कर मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत अनीस सिद्दीकी को मेडी ग्राम अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है।
घटना की जानकारी मिलते ही डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब के चेयरमैन जावेद साबरी, अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के पूर्व चेयरमैन एम. आजाद अंसारी और शहर के कई पत्रकार अस्पताल पहुंचे उनकी स्थिति की जानकारी ली।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और दुर्घटनास्थल से कार को अपने कब्जे में ले लिया है।