गाजीपुर:परिचालन दर्पण पुस्तक का हुआ विमोचन

गाजीपुर। साहित्य चेतना समाज के तत्वावधान में ‘चेतना-प्रवाह’ कार्यक्रम के अन्तर्गत क्षेत्रीय रेल प्रशिक्षण संस्थान के सभाकक्ष में राजभाषा पखवाड़ा के समापन समारोह में कवि-सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रशिक्षण संस्थान के पुरुष छात्रावास का नामकरण ‘रामधारी सिंह दिनकर छात्रावास’ एवं महिला छात्रावास का नामकरण ‘सुभद्रा कुमारी चौहान छात्रावास’ करने की घोषणा की। मुख्य अनुदेशक/प्रशिक्षण अरुण कुमार पाल द्वारा लिखित ‘परिचालन दर्पण’ पुस्तक का विमोचन हुआ। मुख्य अतिथि सुबोध कुमार सिंह ने अपने सारगर्भित वक्तव्य में इस पुस्तक के महत्त्व को रेखांकित करते हुए हिन्दी के उत्थान में ऐसे ही साहित्यिक कार्यक्रमों की सततता एवं अनिवार्यता पर जोर दिया।कावि-सम्मेलन में महाकवि कामेश्वर द्विवेदी, डॉ.सन्तोष कुमार तिवारी, गीतकार हरिशंकर पाण्डेय, नगर के वरिष्ठ शायर कुमार नागेश, वरिष्ठ शायर हन्टर ग़ाज़ीपुरी, दिनेश चन्द्र शर्मा, साहित्य चेतना समाज के संस्थापक एवं वरिष्ठ व्यंग्यकार अमरनाथ तिवारी ‘अमर ,प्रशिक्षण संस्थान के अनुदेशक सुनील सिंह,युवा व्यंग्य-कवि आशुतोष श्रीवास्तव एवं युवा कवि मनोज यादव ‘बेफिक्र’ ने सरस काव्यपाठ से श्रोताओं को रससिक्त कर दिया।कवि-गोष्ठी की अध्यक्षता महाकवि कामेश्वर द्विवेदी ने की। आरंभिक संचालन अनुदेशक सुनील सिंह एवं कवि-सम्मेलन का संचालन सुपरिचित नवगीतकार डाॅ.अक्षय पाण्डेय ने किया।




