गाज़ीपुर:ब्रह्मर्षि वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक संपन्न, विस्तार पर हुई चर्चा

गाजीपुर।ब्रह्मर्षि वेलफेयर एसोसिएशन की जिला कार्यकारिणी की बैठक संपन्न हुई। अध्यक्षता रविन्द्र राय ने और संचालन मारुति राय ने किया।जिला स्तर और ब्लॉक स्तर पर संगठन विस्तार को लेकर आपस में चर्चा की गई।रविन्द्र राय ने संगठन के विस्तार पर खुशी जाहिर करते हुए हुए कहा कि गाँव स्तर पर लोगों को ज्यादा से ज्यादा जोड़ने का प्रयास किया जाए।अनिल राय ने कहा कि संगठन द्वारा किये गये किसी भी कार्य की समीक्षा होनी चाहिए।शशांक शेखर राय ने कहा कि संगठन में समय और समर्पण की विशेष अवश्यकता प्रतीत हो रही है।कृष्णानंद राय ने कहा कि पंचायत स्तर पर एक टीम बनाई जानी चाहिए ।मारुति राय ने कहा कि निचले स्तर से टीम का क्रियांवयन किया जाये तो संगठन जल्दी मजबूत होगा।राष्ट्रीय कार्यवाहक महासचिव ने आये हुए सभी पदाधिकारियों एवं संरक्षक मंडल का आभार व्यक्त करते कहा कि संगठन तभी मजबूत होगा।जब हम सभी लोग एक जुट होकर एक ताकत बने और एक दूसरे का सहारा बने।राष्ट्रीय प्रवक्ता त्रिलोकी नाथ राय ने संगठन विस्तार पर चर्चा करते हुए बताया कि वार्ड स्तर पर कार्यकारिणी बनाने का प्रयास हो।दीनबंधु राय ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर आपस में अपने समाज के उलझें हुए व्यक्तियों के मनमुटाव को आपसी सहमति से दूर करने का प्रयास हो। इसके अलावा संतोष राय,अजय राय इत्यादि वक्ताओं ने अपने विचार प्रमुखता से रखे। सभी विचारों को समेकित करते हुए जिलाध्यक्ष प्रफुल्ल चंद्र राय ने कहा कि जल्दी ही ब्लॉक स्तर पर कार्यकारिणी का गठन किया जायेगा। संगठन विस्तार करके समाज हित में संगठन द्वारा प्रस्तावित योजनाओं को जनपद और ब्लॉक स्तर पर लागू करने का प्रयास जारी रहेगा।कार्यक्रम में वक्ताओं के अलावा अजीत राय, रास बिहारी राय,प्रमोद राय,मुकेश राय,राकेश रंजन राय, अंकुर राय,हेमंत राय डब्लू इत्यादि कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।




