
सुशील कुमार मिश्र/वाराणसी।आयुर्वेदिक फार्मेसी, चिकित्सा विज्ञान संस्थान के प्रांगण में श्री विश्वकर्मा जयंती पर विधिवत पूजन कुलपति प्रो.अजित कुमार चतुर्वेदी, निदेशक चिकित्सा विज्ञान संस्थान डॉ.एस.एन. शंखवार,संकाय प्रमुख डॉ संजय गुप्ता (आधुनिक चिकित्सा), संकाय प्रमुख प्रो. पी. के. गोस्वामी (आयुर्वेद संकाय) एवं डॉ नीरज त्रिपाठी संयुक्त कुलसचिव चिकित्सा विज्ञान संस्थान के उपस्थिति में आयुर्वेदिक फार्मेसी अधीक्षिका प्रो. नम्रता जोशी के मार्गदर्शन में सकुशल सम्पन्न हुआ। कुलपति प्रो.अजित कुमार चतुर्वेदी पूजन प्रारम्भ किया गया तथा सभी को शुभ आशीर्वाद दिया। निदेशक द्वारा कहा गया की इस विधा को बढ़ाने एवं आधुनिक पद्दति के मानकीकरण के निमित्त औषधियों को बनाने में जो भी सहयोग आवश्यकता होगी सहयोग किया जायेगा। जिससे काशी की जनता को सुगमतापूर्वक लाभ मिल सके।
प्रो.नम्रता जोशी द्वारा सभी लोगों को अवगत कराया गया कि भविष्य में हमारा प्रयास होगा की अधिकतम आयुर्वेदिक दवाईयों का उत्पादन किया जाय जिससे जनता को सस्ती व सुलभ उपलब्धता हो सके। विश्वविद्यालय को आर्थिक मजबूती भी मिल सके।
कार्यक्रम में डॉ. एल. एन. गुप्ता, डॉ मनोज दास, डॉ सशिरेखा, वैद्य सुशील कुमार दुबे, डॉ नीरू नथानी, डॉ विसंभर, डॉ सोभा भट्ट, डॉ विनय सेन एवं डॉ. पी.एस. पाण्डेय रस शास्त्र के छात्र छात्राएं कर्मचारी एवं आयुर्वेद फार्मेसी में समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।




