
रोहतास से सुशील कुमार की रिपोर्ट….
केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह के 18 सितंबर 2025 को डेहरी ऑन सोन, रोहतास में ई. ललन सिंह स्पोर्ट्स क्लब में प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर तैयारियों का जायजा लिया गया। इस क्रम में स्थानीय फुटबॉल मैदान, श्रम संसाधन विभाग कार्यालय परिसर, हेलीपैड, सुरक्षा व्यवस्था, वेयरहाउस, ग्रीनहाउस निर्माण और आवागमन मार्ग का विस्तृत निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम निलेश कुमार, एसडीपीओ वन अतुलेश मिश्रा, एसडीपीओ टू वंदना मिश्रा, नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी विमल कुमार, वीडियो अजीत कुमार, भाजपा नेता राजेश वर्मा, विक्रम नारायण सिंह सहित अन्य पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। गृह मंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए तीन स्तर की सुरक्षा व्यवस्था (थ्री-लेयर सिक्योरिटी) पर सहमति बनी, जिसमें स्पेशल कमांडो, बीएमपी और बिहार पुलिस के जवान तैनात होंगे। आकाशीय सुरक्षा के लिए एंटी-ड्रोन सिस्टम की व्यवस्था की जाएगी। भीड़ प्रबंधन को ध्यान में रखते हुए डालमियानगर खेल मैदान में हेलीपैड का निर्माण किया जाएगा। बारिश की स्थिति में वैकल्पिक रूप से गोपाल नारायण सिंह महाविद्यालय में निर्मित हेलीपैड का उपयोग होगा। निरीक्षण के दौरान डालमियानगर खेल मैदान में बैरिकेडिंग, श्रम संसाधन विभाग कार्यालय में वेयरहाउस और ग्रीनहाउस निर्माण की तैयारियों का जायजा लिया गया। साथ ही, ई. ललन सिंह स्पोर्ट्स क्लब तक निर्बाध आवागमन के लिए सड़क मार्ग की रूपरेखा तैयार की गई। भाजपा नेता राजेश वर्मा ने कहा, “केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह का आगमन शाहाबाद क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण है। उनके नेतृत्व में न केवल भाजपा कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ेगा, बल्कि क्षेत्र के विकास को भी नई दिशा मिलेगी। पिछले विधानसभा चुनाव में शाहाबाद क्षेत्र में मिली हार के बाद गृह मंत्री स्वयं कमान संभाल रहे हैं, जो क्षेत्र के लिए सकारात्मक संदेश है।




