बलिया:ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने जिलाधिकारी को दिया पत्रक

राजेश महाजन/बलिया। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन जनपद इकाई बलिया के अध्यक्ष सुधीर सिंह के नेतृत्व में पत्रकारों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया इस दौरान पत्रकारों ने अपने मांगों के समर्थन में नारेबाजी की तत्पश्चात मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा मांग किया कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के लिए लखनऊ में अन्य संगठनों की भांति कार्यालय हेतु भवन का आवंटन किया जाए ताकि सुदूर के जनपदों से आने वाले पत्रकारों को रुकने तथा प्रदेश स्तरीय बैठक करने की समस्या का निदान हो सके मान्यता प्राप्त पत्रकारों की तरह ग्रामीण पत्रकारों को भी आयुष्मान भारत योजना का लाभ दिया जाए ताकि वह और उनका परिवार मुफ्त कैशलेस इलाज करा सके इस योजना में अखबारों में कार्यरत संवाददाताओं को भी शामिल किया जाए जिसकी सूची जिला सूचना कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है। ग्रामीण पत्रकारों को शासन स्तर से बीमा योजना में शामिल किया जाए साथ ही लंबे समय से आंचलिक पत्रकारिता कर रहे-60-वर्षीय ग्रामीण पत्रकारों को पेंशन योजना का लाभ दिया जाए इसकी सूची भी जिला सूचना कार्यालय के माध्यम से तैयार की जाए। पत्रकारों के विरुद्ध कोई भी प्राथमिकी दर्ज करने से पहले किसी राजपत्रित अधिकारी द्वारा अनिवार्य रूप से जांच कराई जाए, ताकि पत्रकारों का अनावश्यक उत्पीड़न रोका जा सके राज्य एवं जिला स्तर पर अस्थाई समिति की तरह तहसील स्तर पर भी प्रशासनिक अफसर के साथ ग्रामीण पत्रकारों की नियमित बैठकर कराई जाए। प्राकृतिक आपदा या दुर्घटना में मृत ग्रामीण पत्रकार के परिजनों को किसान दुर्घटना बीमा योजना की तरह तत्काल पांच लाख रुपए की सहायता प्रदान की जाए इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री राहत कोष से-20-लाख रुपए की आर्थिक मदद की जाए। इस अवसर पर छोटेलाल चौधरी, जनार्दन सिंह,अनिल केशरी, बसंत पाण्डेय, नवीन गुप्ता, रजनीश राय, गुप्तेश्वर पाठक, अरविंद तिवारी, श्यामप्रकाश शर्मा, कैलाश पति सिंह, धर्मेंद्र तिवारी, संजय सिंह, हरिवंश कुमार, प्रभाकर सिंह, आनंद मोहन मिश्र, संजय राय, बब्बन चौधरी, आनंद सिंह, एसके सिंह, सुधीर कुमार मिश्रा, बीरबहादुर सिंह, सुनील शर्मा आदि मौजूद रहे।




