
गोविन्द लाल शर्मा
आजमगढ़। जनपद के महाराजगंज कोतवाली क्षेत्र के देवारा कदीम गांव से एक महिला अपने तीन बच्चों के साथ संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई है। परिजनों ने महिला की तलाश के लिए पुलिस से मदद की गुहार लगाई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव निवासी रामनयन पुत्र शिवनाथ ने बताया कि उनकी बहू बीते 26 अगस्त को अपने तीन बच्चों को साथ लेकर बहन के घर जाने की बात कहकर घर से निकली थी। लेकिन इसके बाद से उसका कोई पता नहीं चल पाया है। परिजनों ने आसपास के इलाकों में काफी खोजबीन की, लेकिन महिला और बच्चों का कोई सुराग नहीं मिला। थक-हार कर परिजनों ने महाराजगंज कोतवाली में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला संज्ञान में लेते हुए जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।फिलहाल महिला और बच्चों के लापता होने के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस विभिन्न पहलुओं से मामले की जांच कर रही है।




