
सुशील कुमार/रोहतास।बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं यूएनडीपी के संयुक्त तत्वावधान में वज्रपात से बचाव हेतु जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कडी मे शुक्रवार को रोहतास जिला के अकोढ़ीगोला प्रखंड क्षेत्र के प्रेम नगर प्लस टू उच्च विद्यालय प्रांगण में प्रखंड विकास पदाधिकारी रवी रंजन की अध्यक्षता मे वज्रपात से बचाव को लेकर जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे आपदा विभाग के पदाधिकारियों ने किसानों, स्कूली बच्चों और जनप्रतिनिधियों को आकाशीय बिजली की गर्जन व वज्रपात के दौरान सुरक्षित रहने के उपायों को बिस्तार से जानकारी दी। खेतों में काम करते समय, आने-जाने या लौटने समय सावधानी बरतकर जान बचाई जा सकती है। सैकड़ों छात्र-छात्राएं, किसान एवं जनप्रतिनिधि, नवयुवक, शिक्षक उपस्थित होते हुए बचाव का उपाय सीखा।




