मिर्जापुर
मिर्जापुर:अहरौरा बांध में नहाते समय किशोर की मौत

अहरौरा /मीरजापुर।अहरौरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत मानिकपुर ग्राम में नहाने गया बालक बांध में डूब गए, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया।जानकारी के मुताबिक मानिकपुर ग्राम का निवासी टन टन पुत्र शिवरतन (उम्र 12 वर्ष) अपने दो साथियों के साथ अहरौरा बांध में लगभग दस बजे सुबह स्नान करने गया था। स्नान के दौरान बालक डूबने लगा, दोनों मित्रों द्वारा बचाव करने का प्रयास किया गया लेकिन अंत में बालक डूब गया। आसपास के लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दिया गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बालक के शव को बाहर निकाला और अंत परिक्षण के लिए भेज दिया । बालक के मौत की खबर सुनते ही गांव में कोहराम मच गया।संवाददाता




