
वाराणसी।मैदागिन स्थित सप्तसागर दवा मंडी में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मां आदिशक्ति के रूप में कुंवारी कन्याओं का पूजन कर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस धार्मिक आयोजन में हजारों हजार संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया और भंडारे में पूड़ी, सब्जी, चावल और चने की दाल, बुंदिया व चटनी का प्रसाद भक्तिभाव से ग्रहण किया। मां आदिशक्ति मां अन्नपूर्णा व मां शीतला के प्रति आभार जताते हुए अपने-अपने गंतव्य प्रस्थान किए। भंडारे को सफल बनाने में क्षेत्र के समस्त नागरिक गण सप्तसागर दवा मंडी के व्यापारीगण का विशेष योगदान रहा। दानदाताओं ने भी इस आयोजन में बढ़-चढ़कर भाग लिया। यह आयोजन सामाजिक सौहार्द को बढ़ाने में सहायक रहा। सेवा भक्ति की भावना से आयोजित इस भंडारे ने सामुदायिक एकता का संदेश दिया।




