Slide 1
Slide 1
उत्तर प्रदेशभदोही

भदोही: अपने घर, मोहल्ले, गांव, संस्थान में एक पौधा अवश्य लगाएं और प्राकृति को बचाएं: दावत-ए- इस्लामी इंडिया

दावत-ए-इस्लामी इंडिया के सामाजिक सेवा संस्थान GNRF की वृक्षारोपण अभियान का शानदार आरंभ

आफताब अंसारी
भदोही। पर्यावरण प्रदूषण, वैश्विक तापवृद्धि (ग्लोबल वार्मिंग) और बढ़ते तापमान को ध्यान में रखते हुए, दावत-ए-इस्लामी इंडिया के सामाजिक सेवा संस्थान गरीब नवाज़ रिलीफ फाउंडेशन (GNRF) द्वारा शुक्रवार को पौधरोपण किया गया। इस दौरान पेड़ बनाना है” के संकल्प के साथ एक भव्य वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की गई है, जो पूरे भारत में 7 जुलाई से 15 जुलाई 2025 तक चलेगा। इस अभियान के अंतर्गत विभिन्न स्थानों जैसे विद्यालयों, धार्मिक शिक्षण संस्थानों, महाविद्यालयों, मस्जिदों और सार्वजनिक स्थानों पर लाखों पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस अभियान का उद्देश्य केवल पौधे लगाना नहीं है, बल्कि उन्हें पेड़ बनाना और उनकी देखभाल करके एक हरा-भरा और सुरक्षित भारत बनाना है। पैगंबर हज़रत मुहम्मद ﷺ का कथन है जो कोई वृक्ष लगाए, और उससे मनुष्य या जानवर लाभ उठाएं, तो वह उसके लिए सतत पुण्य (सदक़ा-ए-जारिया) बन जाता है। यह अभियान एक ओर इस्लामिक परंपरा के अनुसरण का माध्यम है, तो दूसरी ओर आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ वायुमंडल और छायादार वातावरण तैयार करने की दिशा में एक सार्थक प्रयास भी है। GNRF के कार्यकर्ता “प्रकृति को बचाओ” (Save Nature) के विषय पर विभिन्न शैक्षणिक और धार्मिक संस्थानों में जनजागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित कर रहे हैं।
अपने घर, मोहल्ले, गांव या संस्था में एक पौधा अवश्य लगाएं और प्रकृति को बचाएं। क्योंकि सिर्फ पौधा लगाना ही काफी नहीं है, उसे पेड़ बनाना और उसकी देखभाल करना भी ज़रूरी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button