पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने किया मोहम्मदाबाद गोहना का दौरा, दिया संगठन मजबूत करने का संदेश

ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय का उद्घाटन कर कार्यकर्ताओं को मंडल से लेकर बूथ स्तर तक संगठन सशक्तिकरण के लिए किया प्रेरित
मऊ। उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने मंगलवार को मोहम्मदाबाद गोहना का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय का उद्घाटन किया और मंडल स्तर से लेकर बूथ स्तर तक मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि “कार्यकर्ता ही किसी भी पार्टी की रीढ़ होता है। जब तक बूथ स्तर पर संगठन मजबूत नहीं होगा, तब तक जमीनी स्तर पर परिवर्तन संभव नहीं है।” उन्होंने संगठन को धार देने के लिए हर स्तर पर सक्रिय भागीदारी की अपील। इस कार्यक्रम में मंडल स्तर के कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी जिला अध्यक्ष राजमंगल यादव ने किया विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश कांग्रेस के नि वर्तमान संगठन महासचिव अनिल यादव जिला कोऑर्डिनेटर पूर्व विधायक अमिताभ अनिल दुबे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रामप्यारे यादव वरिष्ठ कांग्रेस नेता, पदाधिकारी और सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने मिलकर कांग्रेस संगठन को मजबूत करने की दिशा में एकजुटता दिखाई।
संगठनात्मक मजबूती पर दिया विशेष जोर
नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि पार्टी तभी मजबूत होगी जब ब्लॉक, सेक्टर और बूथ स्तर पर कार्यकर्ता निष्ठा से काम करें। उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले समय में कांग्रेस को फिर से उत्तर प्रदेश में मजबूती दिलाने के लिए संगठनात्मक सुधार और जमीनी स्तर पर संवाद बेहद जरूरी है।
कार्यकर्ताओं में जोश और नई ऊर्जा का संचार
पूर्व मंत्री के दौरे से स्थानीय कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखा गया। कई कार्यकर्ताओं ने इसे “नई ऊर्जा और दिशा” देने वाला कदम बताया। कार्यक्रम में हरिश्चंद्र यादव ओमप्रकाश ठाकुर वीरेंद्र तिवारी घनश्याम सहाय उमाशंकर सिंह कैलाश चौहान छोटेलाल रमन पांडे हाफिजुर रहमान अंसारी शिवाजी कनौजिया शीला भारती साधना श्रीवास्तव आदि लोग रहे उपस्थित




