किसानों के लिए लाभकारी होगा उपकार-समर्थित शोध
आईआईवीआर में चल रही हैं कई शोध परियोजनाएं
वाराणसी । उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद् (उपकार) लखनऊ के महानिदेशक डॉ संजय सिंह ने आईआईवीआर में संचालित उपकार द्वारा वित्त पोषित परियोजनाओं के परियोजना प्रभारियों के साथ आज व्यापक समीक्षात्मक बैठक की। आईआईवीआर के कार्यवाहक निदेशक डॉ नागेन्द्र राय ने स्वागत के साथ ही परियोजनाओं के तहत हो रहे शोध कार्यों की रुपरेखा एवं प्रगति के बारे में बताया और संस्थान द्वारा किसानहित के विभिन्न कार्य कलापों की विस्तृत प्रस्तुति दी। डॉ राय महानिदेशक को आश्वस्त किया कि उपकार की सभी परियोजानाएं संस्थान में समय से चल रही हैं और अपने उद्देश्यों को निश्चित तौर पर पूरा करेंगीं। इसके अलावा प्रक्षेत्र भ्रमण में उद्यान आधारित एकीकृत खेती प्रणाली (आईएफएस) मॉड्यूल से उत्तर प्रदेश के सीमांत किसानों की आय और जीविका में सुधार के लिए भागीदारी एवं प्रसार एवं ग्राफ्टेड सब्जियों के उत्पादन में क्षमता निर्माण और स्टार्ट-अप के माध्यम से कृषि-उद्यमिता का विकास परियोजनाओं में चल रही गतिविधियों का महानिदेशक उपकार द्वारा निरीक्षण किया गया | प्रक्षेत्र भ्रमण में ग्राफ्टेड सब्जियों के उत्पादन में क्षमता निर्माण और स्टार्ट-अप के माध्यम से कृषि-उद्यमिता का विकास परियोजना अन्वेषक एवं सब्जी उत्पादन विभाग प्रमुख डॉ. अनंत बहादुर द्वारा बताया गया कि अब तक बीस हजार से अधिक ग्राफ्टेड सब्जी पौध किसानों को उपलब्ध कराया जा चुका है इसके अलावा परियोजना अंतर्गत ब्रिमैटो, पोमटो पर प्रसार फोल्डर भी प्रकाशित किया गया है जो किसानों के लिए लाभकारी हो रहा है | साथ ही उद्यान आधारित एकीकृत खेती प्रणाली (आईएफएस) मॉड्यूल से उत्तर प्रदेश के सीमांत किसानों की आय और जीविका में सुधार के लिए भागीदारी एवं प्रसार परियोजना अन्वेषक डॉ राकेश कुमार दुबे, प्रधान वैज्ञानिक, सब्जी उन्नयन विभाग ने परियोजना के अंतर्गत हो रहे विभिन्न गतिविधियों को विस्तृत रूप से दिखाया। इस परियोजना की पूर्ति हेतु सभी घटकों से सब्जी फसलों में होने वाले लाभ के बारे में विस्तार से चर्चा किया। साथ ही यह भी बताया कि आने वाले दिनों में ट्रेनिंग के माध्यम से किसानों को प्रशिक्षित भी किया जायेगा | प्रक्षेत्र भ्रमण में डॉ विकास सिंह, डॉ गोविन्द पाल प्रधान वैज्ञानिक एवं सह परियोजना अन्वेषक भी शामिल रहे | समीक्षा बैठक एवं प्रक्षेत्र भ्रमण के बाद महानिदेशक ने हर्ष व्यक्त किया कि संस्थान में सभी परियोजनाएँ सही तरीके से क्रियान्वित की जा रही हैं| समीक्षा बैठक में सभी विभागाध्यक्ष एवं अखिल भारतीय सब्जी परियोजना समन्वक डॉ राजेश कुमार भी शामिल रहे एवं समीक्षा बैठक धन्यवाद ज्ञापन के साथ संपन्न हुई |