जीआरपी डीडीयू ने चोरी के लैपटॉप के साथ एक युवक को पकड़ा
चन्दौली । डीडीयू जीआरपी ने सोमवार की अलसुबह चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध युवक को पकड़ा जिसके पास से चोरी के लैपटॉप बरामद हुआ जिसकी कीमत लगभग एक लाख रुपया बताई जा रही है ।
बताते चले कि डीडीयू जीआरपी ने चोरी व अपराध को रोकने के लिए लगातार प्लेटफार्म पर चेकिंग अभियान चला रहा है । इसी क्रम में जीआरपी प्रभारी अपनी टीम के साथ सोमवार की अलसुबह चेकिंग कर रहे थे चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म न 5/6 पर एक संदिग्ध युवक दिखाई दिया जो पिठु बैग लिए हुए था पुलिस को देखते ही घबराने लगा । जब जीआरपी ने नजदीक जाकर पूछताछ करने पर अपना नाम राजन राम पुत्र धुरूप राम कौड़िया बिहिया भोजपुर बिहार निवासी बताया जब बैग की तलासी ली तो उसके पास से चोरी का लैपटॉप चार्जर व माउस बरामद हुआ जिसकी कीमत लगभग एक लाख रुपए आंकी गयी है । जीआरपी द्वारा पूछताछ में बताया कि ट्रेनों व स्टेशनों पर यात्रिओ का सामान चोरी कर औने पौने दाम पर बेच देते है । जीआरपी आवश्यक करवाई में जुटी रही ।