Slide 1
Slide 1
उत्तर प्रदेशराजनीतिवाराणसी

वाराणसी:आत्मनिर्भर भारत अभियान पर महिला मोर्चा की हुई कार्यशाला

स्वदेशी उपयोग को बढ़ावा देकर देश को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना है – प्रदीप अग्रहरि

सुशील कुमार मिश्र/वाराणसीभाजपा महिला मोर्चा महानगर द्वारा बुधवार को गुलाब बाग सिगरा स्थित पार्टी कार्यालय पर आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में मुख्य अतिथि व वक्ता महिला मोर्चा क्षेत्रीय अध्यक्ष नम्रता चौरसिया ने कहा कि त्योहारों पर हमें अपने देश के बने हुए वस्तुओं का अधिक से अधिक खरीदारी करें तथा बाहरी वस्तुओं का परित्याग करें, जिससे कि देश का हर वर्ग तरक्की करे और आगे बढ़े। उन्होंने कहा कि हमारे देश की नारी स्वयं आत्मनिर्भर बनने की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि स्वदेशी ही आत्मनिर्भरता की पहचान है। हम सभी को मिलकर घर-घर जाकर स्वदेशी उत्पादों के उपयोग की जागरूकता फैलानी होगी ताकि भारत न केवल एक देश बने बल्कि एक संकल्पित राष्ट्र शक्ति के रूप में उभरे।विशिष्ट अतिथि रीता सिंह पासवान ने कहा कि यह अभियान भाजपा के स्वदेशी संकल्प का हिस्सा है। महिलाओं को लक्षित कर यह योजना उन्हें आर्थिक सशक्तिकरण से जोड़ रही है जैसा कि प्रधानमंत्री की आत्मनिर्भर नारी शक्ति संवाद में उल्लेखित है।

प्रारंभ में अतिथियों ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय व डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किया। तत्पश्चात उपस्थित जनों द्वारा वंदे मातरम गीत का गान हुआ।भाजपा महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि कार्यशाला का उद्देश्य स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग को बढ़ावा देकर देश को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना है। उन्होंने महिला मोर्चा द्वारा किए जा रहे सभी कार्यक्रमों के प्रति आभार व्यक्त किया।कार्यशाला की अध्यक्षता महिला मोर्चा अध्यक्ष कुसुम सिंह पटेल, संचालन नेहा कक्कड़ तथा धन्यवाद ज्ञापन महामंत्री प्रज्ञा पांडे ने किया।महानगर मीडिया प्रभारी किशोर सेठ के अनुसार इस दौरान मुख्य रूप से पूजा दीक्षित,साधना वेदांती,डॉक्टर गीता शास्त्री, डॉ रचना अग्रवाल,साधना सिंह,मंजू सिंह,साधना पांडेय, प्रीति पुरोहित,आरती पाठक,मीरा गुप्ता,ऋचा सिंह, मीडिया प्रभारी अनीशा शाही,उषा सिंह,उषा अग्रहरि, चंद्रकला विश्वकर्मा, सुषमा शर्मा, निशि तिवारी,सीमा यादव,अंजली गुप्ता,दीपशिखा,अमृता श्रीवास्तव सहित मंडलों की पदाधिकारी मौजूद रहीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button