Slide 1
Slide 1
उत्तर प्रदेशमऊस्वास्थ्य

मऊ: योगाभ्यास कार्यक्रम में  अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में लोगों ने किया प्रतिभाग

– जनपद के नोडल अधिकारी मंडलायुक्त ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का किया शुभारंभ

– ग्यारहवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 की थीम एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए है योग

मऊ(सतीश कुमार पांडेय)11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज शनिवार को डॉ भीमराव अंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ नामित नोडल अधिकारी मंडलायुक्त आजमगढ़ मंडल श्री विवेक ने किया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष रामाश्रय मौर्य, मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर, मुख्य राजस्व अधिकारी दिनेश, अपर जिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह, नगर मजिस्ट्रेट विजेंद्र कुमार, वरिष्ठ कोषाधिकारी संजय गुप्ता, जिला कृषि अधिकारी सोमनाथ गुप्ता, जिला उद्यान अधिकारी संदीप गुप्ता, जिला पंचायत राज अधिकारी किरन वर्मा, डीसी मनरेगा उपेंद्र पाठक, जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डॉक्टर अंजु गुप्ता, वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डॉक्टर अरविंद कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी तथा बड़ी संख्या में उपस्थित जनपदवासियों/सम्भ्रांत नागरिकों ने योगाभ्यास किया।इसके अलावा बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ ही महिला एवं वृद्धजन सहित बच्चे भी योगाभ्यास कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। योग प्रशिक्षकों द्वारा अनुलोम-विलोम, भ्रामरी, ताड़ासन, वज्रासन, अर्ध चक्रासन, ग्रीवा संचालन, कटी संचालन, बटरफ्लाई एवं वृक्षासन आदि का अभ्यास कराया गया।मीडिया से बात करते हुए मंडलायुक्त ने स्वस्थ रहने के लिए योग अभ्यास को आवश्यक बताया। 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जनपद वासियों को बधाई भी दी। उन्होंने कहा कि योग के प्रति लोगों को जागरूक रहना चाहिए जिससे मन मस्तिष्क के साथ ही स्वस्थ शरीर का भी विकास हो सके। जिलाधिकारी श्री प्रवीण मिश्र ने कहा कि प्रतिदिन आधा घंटा योग करने से शरीर मस्तिष्क एवं शरीर स्वस्थ रहते हैं। अतः सभी को योग अवश्य करना चाहिए। कार्यक्रम के उपरांत नोडल अधिकारी द्वारा योगाभ्यास कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संचालित किए जाने पर संबंधित कर्मचारियों/ अधिकारियों के साथ ही योग प्रशिक्षकों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉक्टर सत्येंद्र कुमार साहू ने बताया कि जनपद मुख्यालय के अलावा समस्त तहसीलों ल, समस्त विकास खण्डों पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन कराया गया।

डॉ भीमराव अंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में योगाभ्यास करते मऊ के जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button