गाँव में जाएं वैज्ञानिक
किसानों को सिखाएं भी और
उनसे सीखें भी
वाराणसी । केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री श्री रामनाथ ठाकुर ने शनिवार को वाराणसी स्थित भारतीय सब्जी अनुसन्धान संस्थान का भ्रमण किया। इस अवसर पर उन्होंने संस्थान में संचालित सब्जी शोध परियोजनाओं की समीक्षा की। अनुसन्धान प्रक्षेत्र एवं प्रयोगशालों का भी भ्रमण किया तथा संस्थान द्वारा सब्जियों की विभिन्न उन्नत किस्मों एवं तकनीकों की जानकारी प्राप्त की. संस्थान के कार्यकारी निदेशक डॉ अनंत बहादुर ने स्वागत संबोधन में संस्थान की शोध गतिविधियों, किसानोपयोगी परियोजनाओं एवं उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। राम नाथ ठाकुर ने संस्थान के रूप में आईआईवीआर तथा इसके कृषि वैज्ञानिकों के किसानोन्मुखी कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि वैज्ञानिकों की सफलता तभी है जब उनके द्वारा किये जा रहे शोध कार्य एवं टेक्नोलॉजी खेतों तक पहुंचे और किसानों को सीधे लाभ मिले। उन्होंने कहा कि सब्जियां देश के पोषण सुरक्षा की गारंटी हैं और किसानों को लाभ देने में पूर्णतया सक्षम हैं। उन्होंने ग्राफ्टिंग, ब्रिमाटो और पोमेटो जैसी तकनीकियों एवं मिर्च, बैंगन, टमाटर आदि सब्जियों की उन्नत किस्मों एवं जैविक एवं प्राकृतिक खेती के अंतर्गत किये गए संस्थान के कार्यों की सराहना की और उन्नत किस्मों और तकनीकियों को किसानों तक पहुंचाए जाने का आग्रह भी किया।
इस अवसर पर संस्थान में माननीय मंत्री जी द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ नीरज सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन फसल सुरक्षा के अध्यक्ष डॉ अरविंद नाथ सिंह ने किया। कार्यक्रम में संस्थान के पीएमई सेल के अध्यक्ष डॉ एस के सिंह, मीडिया सेल के अध्यक्ष डॉ डी पी सिंह, वैज्ञानिकगण, प्रशासनिक एवं वित्त विभाग के अधिकारी सहित शोध अध्येता उपस्थित रहे।