वाराणसी:संकटमोचन व गंगा घाटों उसके आस-पास क्षेत्रों में चला स्वच्छता महाअभियान

सुशील कुमार मिश्र / वाराणसी । नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के निर्देश पर पूरे शहर में चलाये जा रहे स्वच्छता महा अभियान के अन्तर्गत आज ए.आई.आई.एल.एस.जी. संस्था के द्वारा नगर निगम की डाक्यूमेन्ट मैनेजर प्रीती सिंह एवं क्षेत्रीय स्वास्थ्य निरीक्षक दिवाकर पाण्डेय के नेतृत्व में संकट मोचन क्षेत्र, साकेत नगर एवं उसके आस-पास के तीन मुहल्लों में स्वच्छता का महा अभियान चलाया गया। इस अभियान के अन्तर्गत क्षेत्रो में जिन स्थानों पर जगह-जगह कूड़े का एकत्रीकरण (जी0वी0पी0) किया गया था, ऐसे सभी स्थानों को चिन्हित कर नगर निगम के सफाई मित्रों के द्वारा उसे साफ कराया गया, तथा भविष्य में पुनः इन स्थानों पर कूड़े का एकत्रीकरण न करने हेतु सफाई मित्रों एवं क्षेत्रीय नागरिकों को जागरूक किया गया। ए.आई.आई.एल.एस.जी. संस्था द्वारा संकटमोचन परिसर की भी नगर निगम के सहयोग से सफाई की गयी। वहीं दूसरी तरफ बेसिक्स संस्था के द्वारा नगर निगम की आई0ई0सी0 एक्सपर्ट सरिता तिवारी एवं क्षेत्रीय स्वास्थ्य निरीक्षक अवनीश दूबे के नेतृत्व में मानमहल घा के आस-पास विशेष सफाई अभियान के अन्तर्गत स्वीपिंग व लीटर पीकिंग का कार्य किया गया। उसके बाद बेसिक्स संस्था व नगर निगम टीम के द्वारा गोदौलिया से दशाश्वमेध घाट तक सभी दुकानदारों एवं रेहड़ी पटरी के दुकानदारों से प्रतिबन्धित प्लास्टिक से बने थैले, (सिंगल यूज प्लास्टिक) का प्रयोग न करने एवं उसके स्थान पर कपड़े या जूट के बने झोले का प्रयोग करने हेतु जागरूक किया गया। साथ ही सभी को बताया गया कि वे अपने दुकानों में गीला कूड़ा सुखा कूड़ा हेतु दो प्रकार के डस्टबिन रखें एवं आने वाले ग्राहकों, यात्रिें को भी बतायें कि कूड़ा कचरा सड़क पर न फेकें उसे डस्टबिन में ही डालें।




