Slide 1
Slide 1
आजमगढ़

आजमगढ़: लेखपाल की मनमानी से तंग आकर ग्रामीणों ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपा

गोविन्द लाल शर्मा
आजमगढ़। इधर सरकार ने जबसे सरकारी जमीनों से अवैध कब्जा हटाने का आदेश क्या दिया है कि उधर कुछ सरकारी नुमाइंदों के चलते आम आदमी की सांसत हो गई है। आए दिन लेखपालों द्वारा कभी किसी आबादी को बंजर तो किसी बंजर की जमीन को आबादी बताकर तो कभी पुस्तैनी मकानों को गिराने का डर दिखाकर धन उगाही का प्रकरण सामने आ रहा है। ऐसा ही एक मामला आजमगढ़ जिले के सदर तहसील के सेठवल के रहने वाले ग्रामीणों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंप कार्रवाई की मांग की है। बतादे कि पीड़ितों के साथ आए अंबुज गुप्ता ने आरोप लगाया कि जब भी किसी का मकान निर्माण होता है तो हल्का लेखपाल उस जमीन की नापी व रिपोर्ट लगाने की धमकी देते है। इतना ही नहीं उनके द्वारा आबादी की जमीनों पर बने मकानों पर घरौंदी रिपोर्ट लगाने के नाम पर लोगों से तीन से चार लाख रुपए की डिमांड करते हुए फर्जी रिपोर्ट लगाकर क्षति पहुंचाने की धमकी दी जाती है। लेखपाल की धमकी से ग्रामीणों में भय का माहौल है। लेखपाल के मानसिक व आर्थिक शोषण से बचने के लिए ग्रामीण मामले में जिलाधिकारी से कड़ी कार्यवाही की मांग कर रहे है। इस दौरान पंकज गुप्ता, विपुल कुमार, संजीव कुमार गुप्ता, सोनू गुप्ता, रोशन कुमार, राजकपूर, जियालाल, झिनक, मनीष, मृदुल, बाल मुकुंद आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button