Slide 1
Slide 1
ब्रेकिंग न्यूज़मऊ

मऊ: ग्राम पंचायत का कोई भी पात्र व्यक्ति सरकारी योजनाओं से न रहे वंचित : प्रभारी मंत्री

विकासखंड मोहम्मदाबाद गोहाना के ग्राम पंचायत सुरहूरपुर में प्रभारी मंत्री ने लगाई जन चौपाल

सतीश कुमार पांडेय
मऊ। आज सोमवार को जनपद के प्रभारी मंत्री श्री गिरीश चंद्र यादव राज्य मंत्री खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने विकासखंड मोहम्मदाबाद गोहाना के ग्राम पंचायत सुरहूरपुर में ग्राम जन चौपाल कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उन्होंने वहां पर उपस्थित लोगों को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए संबंधित ग्राम पंचायत में पात्र लाभार्थियों एवं योजनाओं की वस्तु स्थिति का आकलन भी किया। अपने संबोधन में उन्होंने केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न लाभकारी योजनाओं की विस्तृत चर्चा की एवं पिछली सरकारों द्वारा किए गए कार्यों से तुलना करते हुए वर्तमान की केंद्र एवं राज्य सरकार के कार्यों की तारीफ की। उन्होंने बताया कि ग्राम चौपाल के माध्यम से केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का धरातल पर वस्तु स्थिति की जानकारी लेने के साथ ही साथ लाभार्थियों तक योजना का लाभ पहुंच रहा है कि नहीं यह अभी जानकारी लेना है।

यह कार्यक्रम सरकार जनता के द्वारा स्लोगन को भी चरितार्थ करता है। इस दौरान उन्होंने राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, पीएम आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, निराश्रित पेंशन योजना आदि के बारे में ग्राम वासियों से जानकारी ली तथा जो भी सरकारी योजनाओं से पात्र लोग अभी भी वंचित हैं उन्हें इन सभी सरकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए। केंद्र एवं राज्य सरकार की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक ग्राम में ग्राम सचिवालय एवं स्वच्छता संबंधी कार्य महात्मा गांधी जी की कल्पना को साकार करते हैं। केंद्र द्वारा संचालित बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान से भ्रूण हत्या पर रोक लगाने में मदद मिली है। प्रभारी मंत्री ने कहा गरीब बेटियों की शादी का जिम्मा अब सरकार उठा रही है मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत प्रतिवर्ष हजारों गरीब बेटियों की शादी कराई जा रही है। पहले अनुदान के रूप में सरकार 51000 देती थी इसे बढ़ाकर अब माननीय मुख्यमंत्री जी ने एक लाख रुपये कर दिया है। उन्होंने गांव में जल जीवन मिशन के तहत हो रहे कार्यों की भी जानकारी ली तथा लोगों को बताया कि इस मिशन से लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा जिससे 50% बीमारियों से छुटकारा भी मिलेगा।

जन चौपाल के दौरान प्रभारी मंत्री ने समस्त विभागीय अधिकारियों को उनके विभाग में संचालित योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार करने तथा केंद्र एवं राज्य के कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी पात्र लोगों को दिलाने के निर्देश दिए। इसके पूर्व प्रभारी मंत्री ने हकीकतपुरा में स्थित निर्माणाधीन सद्भाव मंडप का भी निरीक्षण किया। यह परियोजना 234 लाख रुपए की है जिसमें से 140.40 लाख रुपए का कार्य पूर्ण हो चुका है। निरीक्षण के दौरान प्रभारी मंत्री ने संबंधित कार्यदाई संस्था को सारे कार्य गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिए अन्यथा की स्थिति में कड़ी कार्यवाही की चेतावनी भी दी। जन चौपाल कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्री मनोज कुमार राय, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री रामाश्रय मौर्य, जिलाधिकारी श्री प्रवीण मिश्र, पुलिस अधीक्षक श्री इलमारन जी, मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रशांत नागर सहित समस्त विभागों के अधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला एवं पुरुष उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button