जीआरपी डीडीयू ने 45 किलो चांदी के साथ चार युवक को किया गिरप्तार
चंदौली । जीआरपी डीडीयू ने चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म संख्या 1/2 से चार संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार किया। तलासी के दौरान उनके पास से 44 किलो 856 ग्राम चांदी के आभूषण बरामद किया गया। पूछताछ पर आरोपियों ने बताया की चांदी के आभूषण वाराणसी से बिहार ले जा रहे थे। जीआरपी ने उन्हें हिरासत में लेकर आवश्यक करवाई में जुटी रही ।
मिली जानकारी के अनुसार दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर जीआरपी के जवान चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच उन्होंने प्लेटफार्म संख्या 1/2 चार संदिग्ध युवकों को देखा। जो जीआरपी कर्मियों को देखकर नजरे चुरा रहे थे। ऐसे में जीआरपी के जवानों ने उनके पास मौजूद पिट्ठू बैगों की तलाशी ली। जिसमें से भारी संख्या में चांदी के आभूषण बरामद किए गए। इसके बाद सभी संदिग्धों को थाने ले आया गया। पूछताछ के दौरान पता चला कि सभी 44 किलो 856 ग्राम चांदी के आभूषण वाराणसी से बिहार ले जा रहे थे।जिसकी अनुमानित कीमत करीब 45 लाख रुपए बताई गई। इतना ही नहीं आभूषण के संबंध में उनके पास किसी प्रकार के कोई कागजात मौजूद नहीं थे। इसके बाद जीआरपी ने पूरे मामले की सूचना आयकर विभाग को दे दी। आयकर विभाग के आते ही जीआरपी ने चारों संदिग्धों के साथ चांदी के आभूषण उन्हें सुपुर्द कर दिया।पकड़े गए आरोपियों में विकास कुमार सोनी, सन्नी, गोल्डन वर्मा, सरोज कुमार मौजूद हैं। सभी आरोपी बिहार के बताए गए। गिरफ्तार करने वाली टीम में जीआरपी प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह प्रभारी समेत जितेंद्र कुमार मौर्या, ऋषिकांत सिंह, शक्ति सिंह, हरिश्चंद्र दुबे, राहुल यादव आदि लोग मौजूद थें।