
रोहतास से सुशील कुमार की रिपोर्ट….
सासाराम(रोहतास)।महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में जिले में रविवार को मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन सासाराम स्थित डी.आर.डी.ए. सभागार में किया गया। जीविका द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में जिले के 210 जीविका दीदियों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की।कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पदाधिकारी श्रीमती उदिता सिंह के द्वारा मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के सम्बोधन के साथ किया गया, साथ ही उप विकास आयुक्त विजय कुमार पाण्डेय एवं जिला परियोजना प्रबंधक सुधीर बहादुर योजना के विस्तृत जानकारी उपस्थित तमाम दीदियों के साथ साझा किए।
अपने संबोधन में जिला परियोजना प्रबंधक सुधीर बहादुर ने योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि सरकार का उद्देश्य महिलाओं को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराकर उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाना और समाज में उनकी सक्रिय भूमिका सुनिश्चित करना है।उप विकास आयुक्त विजय कुमार पाण्डेय ने इसे महिलाओं के लिए एक ऐतिहासिक पहल बताया। उन्होंने कहा कि अब महिलाएं घरेलू कार्यों तक सीमित न रहकर व्यापार, उद्योग और सेवा क्षेत्र में भी अपनी पहचान बनाएंगी। योजना के अंतर्गत पात्र महिलाओं को सरकार की ओर से वित्तीय सहयोग दिया जाएगा, जिससे वे दुकान, सेवा केंद्र, सिलाई-कढ़ाई, ब्यूटी पार्लर या लघु उद्योग जैसी पहल शुरू कर सकें। उन्होंने यह भी कहा कि इस योजना में किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं होनी चाहिए।कार्यक्रम में उपस्थित दीदियों ने अपने-अपने उद्यम शुरू करने की इच्छाएं साझा कीं, जिनमें सिलाई-कढ़ाई केंद्र, खाद्य प्रसंस्करण इकाई, दुकान और ब्यूटी पार्लर शामिल रहे। इससे यह स्पष्ट हुआ कि यह योजना महिलाओं में आत्मविश्वास और नई ऊर्जा का संचार करेगी।इस अवसर पर दीदियों ने पटना में आयोजित मुख्य समारोह को वर्चुअल माध्यम से देखा और माननीय मुख्यमंत्री का संबोधन सुना। अधिकारियों ने महिलाओं से अपील की कि वे केवल वित्तीय सहायता प्राप्त करने तक सीमित न रहकर प्रशिक्षण के अवसरों का भी पूरा लाभ उठाएं तथा अपने काम के प्रति जिम्मेदारी पर समर्पण दिखाएं।




