Slide 1
Slide 1
धर्म

जानिए कब है हज की तीसरी किश्त जमा करने की अंतिम तिथि

इसरा ने जारी किया निःशुल्क हेल्प लाइन नंबर

सरफराज अहमद

वाराणसी। हज कमेटी ऑफ इण्डिया की ओर से हज जायरीन के लिए बैलेन्स हज एमाउण्ट की तीसरी किश्त जमा करने व हज से संबंधित समस्त परेशानियों के लिए हल के लिए इसरा ने निःशुल्क हज हेल्प लाइन नंबर जारी किया है। इस सम्बन्ध में इसरा के जनरल सेक्रेटरी हाजी फारुख खां ने बताया कि हज हज कमेटी ऑफ इण्डिया की ओर से हज 2025 पर जाने वाले जायरीन के बैलेन्स हज एमाउण्ट की तीसरी किश्त की घोषणा कर दी गई है। इस सम्बन्ध में इसरा [ISSRA] मुख्यालय अर्दली बाजार वाराणसी में डॉ. एसके सिंह की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें सर्वसम्मति से तय हुआ कि हज जायरीन को बेहतर सुविधा के लिए हेल्पलाइन जारी किया जाय और तीसरी किश्त रूपया 65,050.00 जमा करने के लिए FEE TYPE-25 फार्म इसरा [ISSRA] मुख्यालय और सभी इसरा सेण्टरों पर भरवाया जाये। ताकि हज जायरीन को कोई मुश्किल का सामना न करना पड़े। इसलिए इसरा की ओर से हेल्पलाइन नम्बर जारी किया गया है। जिस पर हज जायरीन हज से मुताल्लिक पूरी जानकारी हासिल कर अपना FEE TYPE-25 फार्म भरवा सकते हैं।

इन नंबरों पर मिलेगी जानकारी 

1. हाजी मो. फारूक खां 9453365297

2. हाजी वसीम 4450010959

3. इम्तियाज अहमद 9305448200

4. अलहम अंसारी -8896548272

मुकद्दस हज 2025 के बारे में खास बातें 

एक हज जायरीन हज कमेटी आफ इण्डिया के जरिये जिन्दगी में सिर्फ एक बार’ ही हज कर सकता है। आरजी (PROVISIONAL) तौर पर चुने गये आजमीन “FEE TYPE 25 FORM” (Pay in Slip) पर अपने बैलेन्स हज एमाउण्ट की तीसरी किश्त 65,050 www.hajcommittee.gov.in पर ऑनलाइन या स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया या यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया की किसी भी शाखा में जमा कर सकते हैं। तीसरी किश्त जमा करने की आखिरी तारीख 03.04.2025 है। यदि हज कमेटी द्वारा मुकर्रर तारीख से आगे बढ़ाई जाती है तो इसकी सूचना हज कमेटी द्वारा दी जायेगी। यदि हज जायरीन को कुर्बानी हज कमेटी द्वारा करानी है तो हज कमेटी द्वारा कुर्बानी की तय की गई रकम 16,600 रूपये को ऑनलाइन या बैंक की Pay in Slip स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया या यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया की किसी भी ब्रान्च में जमा की जा सकती है। बैलेंस हज एमाउण्ट की जमा रसीद को लिफाफे में डालकर डाक द्वारा सेक्रेटरी स्टेट हज कमेटी लखनऊ-226008 या बैतुल हुजाज (हज हाउस) 7 ए,मार्ग, पल्टन रोड मुम्बई 40001 पर भेजें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button