धर्म

नीमा भवन में डाक्टरों ने एक साथ किया रोज़ा इफ्तार

अदा की गई नमाज हुई अमन की दुआएं

वाराणसी। नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन NIMA वाराणसी की ओसर सिद्धपुर शिवपुर स्थित नीमा भवन में बेहद नूरानी माहौल में सामूहिक इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। इस दावतमें प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र बनारस के सैकड़ो की संख्या में चिकित्सक मौजूद थे।

इस मौके पर डॉक्टर आर के यादव ने कहा कि रमजान मुकद्दस महीना होता है। इसमें रोजेदार रोजा रखकर खुदा की इबादत करते हैं। कहा कि यह धार्मिक प्रयोजन है। इस प्रकार के कार्यक्रम से लोगों में आपसी मेल मिलाप बढ़ता है। उन्होंने कहा कि हम हिंदू-मुस्लिम सभी त्योहार मिलकर मनाते हैं। हमारे यहां हिन्दू-मुस्लिम सब मिल-जुलकर भाई-भाई की तरह रहते हैं। हम सब एक-दूसरे के त्योहारों में शिद्दत से न सिर्फ शामिल होते हैं। बल्कि बराबर भागीदारी भी निभाते हैं।इफ्तार के बाद मगरिब की नमाज़ अदा की गई और देश में हमेशा अमन व शांति के लिए दुआ भी की गई। अतिथियों का स्वागत नीमा सचिव विनय कुमार पांडेय ने तथा धन्यवाद ज्ञापन अध्यक्ष व वरिष्ठ चिकित्सक डॉ आर के यादव ने दिया।

कार्यक्रम में डॉक्टर आर के यादव अध्यक्ष, डॉक्टर विनय कुमार पांडेय (सचिव), डॉक्टर एस मालवीय (कोषाध्यक्ष), डॉक्टर कैलाश त्रिपाठी, डॉक्टर एस आर सिंह, डॉक्टर एम ए अजहर, डॉक्टर एस आर सिंह, डॉक्टर जे पी गुप्त, डॉक्टर कुलानन्द झा, डॉक्टर पी सी गुप्त, डॉक्टर विजय त्रिपाठी, डॉक्टर मिर्जा फैसल रहमान, डॉक्टर एहतेशामुल हक, डॉक्टर मोबीन अख्तर, डॉक्टर नसीम अख्तर, डॉ सगीर अशरफ, डॉक्टर मुबशिर, डॉ बेलाल, डॉ इकबाल, डॉ अशफ़ाकउल्ला, डॉ मुख्तार अहमद, डॉ नियमतुल्लाह, डॉक्टर आनंद विश्वकर्मा सहित भारी संख्या में चिकित्सक उपस्थित थे।

aman

मैंने बतौर पत्रकार कैरियर कि शुरुआत अगस्त 1999 में हिन्दी दैनिक सन्मार्ग से किया था। धर्मसंघ के इस पत्र से मुझे मज़बूत पहचान मिली। अक्टूबर 2007 से 2010 तक मैंने अमर उजाला और काम्पैक्ट में काम किया और छा गया। राष्ट्रीय सहारा वाराणसी यूनिट लांच हुई तो मुझे बुलाया गया। अक्टूबर 2010 से मार्च 2019 तक मैं राष्ट्रीय सहारा वाराणसी यूनिट का हिस्सा था। आज जब दुनिया में बद्लाव शुरू हुआ, चीज़े डिज़िटल होने लगी तो मैंने भी डिज़िटल मीडिया में बतौर सम्पादक अपने कैरियर कि नई शुरूआत दिल इंडिया लाइव के साथ की। इस समय में हिंदुस्तान संदेश में एडिटर हूं। मेरा यह प्लेट्फार्म किसी सियासी दल, या किसी धार्मिक संगठन का प्रवक्ता बन कर न तो काम करता है और न ही किसी से आर्थिक मदद प्राप्त करता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button