
छात्र नेता आशुतोष तिवारी हर्षित के नेतृत्व में कुलपति को सौंपा 11सूत्रीय ज्ञापन
वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के छात्रों विभिन्न मांगो को लेकर मंगलवार को कुलपति 11 ग्यारह सूत्रीय ज्ञापन दिया। एजेंसी द्वारा लगातार छात्रों के परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी के कारण एजेंसी को तत्काल प्रभाव से बदलने,सम/ विषम सेमस्टर के सभी कोर्स का परीक्षा परिणाम वेबसाइट पर जारी करने,स्नातक स्तर पर विषय का परिवर्तन करने, विश्वविद्यालय के संपूर्णानंद छात्रावास में शोध छात्रों को रुम आवंटित करने,छात्रवास का आवंटन ऑफलाइन करने,विश्वविद्यालय परिसर में कैंटीन की व्यवस्था चालू करने आदि मांगों को लेकर ज्ञापन कुलपति को सौंपते हुए तत्काल मांगो को पूरा करने की मांग की। इस दौरान छात्रसंघ अध्यक्ष प्रत्याशी, आशुतोष तिवारी हर्षित, शिवम तिवारी, प्रफुल पांडेय, करन सिंह, हेमंत मिश्रा, हर्ष राय,सुजल पांडेय,संदीप, दर्शन यादव, मानस शुक्ला, दर्जनों छात्र मौजूद रहें।