Slide 1
Slide 1
उत्तर प्रदेशगाजीपुर

गाज़ीपुर: मंगई नदी के बाधित जल प्रवाह के खिलाफ किसानों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

संवाददाता – त्रिलोकी नाथ राय
गाजीपुर।मुहम्मदाबाद तहसील अंतर्गत मंगई नदी के अवरोधित जलप्रवाह एवं मछली मारने वाले माफियाओं द्वारा अबैध रूप से जगह-जगह नदी को ब्रेक करने की समस्या समाधान हेतु आज क्षेत्र के किसानों ने उप जिलाधिकारी मु बाद हर्षिता तिवारी से मिल कर पत्र के माध्यम से अवगत कराया।उपजिलाधिकारी ने तत्काल मामले को संज्ञान में लेकर स्वयं क्षेत्र का निरीक्षण करने के लिए कहा और बलिया उपजिलाधिकारी को अपने क्षेत्र का जाल हटाने के लिए निवेदन भी किया गया।
शारदा पंप कैनाल के अधिकारियों को भी पानी बंद करने हेतु टेलीफोन से निर्देशित किया गया तथा थाना करीमुद्दीनपुर को भी पुनः निर्देश दिया गया कि अपने क्षेत्र में जहां-जहां जाल लगा है तत्काल हटवाया जाये।
ज्ञातव्य हो कि पिछले लगभग दो दशक से ‘सोनामाटी’  करइल के दर्जनों गांवो की 20 हजार बीघा कृषि भूमि बुआई के सीजन में मंगई नदी में शारदा सहायक कैनाल के छोड़े जाने वाले  जल से आप्लावित हो जाती है।
बुआई के सीजन में, प्रति वर्ष सोना माटी के बखार का जलमग्न हो जाना नियति है और इस विडम्बना को झेलने के लिए करइल का किसान अभिशप्त हैं ।
किसानों का प्रश्न है। शारदा सहायक कैनाल का सरपल्स/अधिशेष जल एक लिंक चैनल बना कर कुछ  किमी दूर गंगा में क्यों नहीं छोड़ा जाता ? एक छोटे प्रोजेक्ट द्वारा इस समस्या का परमानेन्ट सोल्यूशन निकल जाता किन्तु देखना ये है कि  शासन और प्रशासन किस हद तक किसानों की इस गंभीर समस्या के स्थाई समाधान की राह निकाल पाता है। कब तक करइल के पीड़ित किसानों को राहत मिल पाती है।
उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से राजापुर के ग्राम प्रधान अश्वनी राय, शशांक शेखर राय, विशाल शेखर राय, गोपाल यादव, कृष्णानंद राय, हरि नारायण राय, नित्यानंद त्रिपाठी, सतीश चंद्र राय अवनीश राय, याज्ञबल्क राय, विवेक सिंह, विशाल राय, आनंद राय, मनीष राय, हरिद्वार राय, आनंद चौबे, आदि लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button