भारत रक्षा दल ने लावारिस शवों का विधिवत पिंडदान किया

गोविन्द लाल शर्मा
आजमगढ़। दुर्भाग्य से लावारिस मृतक हुए मानव काया को दुर्गति से बचाने हेतु भारत रक्षा दल द्वारा जिले भर में लावारिस पाए जाने वाले मृतकों का दाह संस्कार निरंतर करते हुए प्रत्येक वर्ष पितृपक्ष में धार्मिक परंपरा के अनुसार ऐसे मृत हुए लोगों की शांति हेतु तर्पण और पिंडदान, पूजा का कार्य आज स्थानीय राजघाट पर और सामूहिक भोज व दान दक्षिणा और श्राद्ध भोज कार्य रिक्शा स्टैंड कलेक्ट्रेट पर सम्पन्न किया गया।इस अनुष्ठान का नेतृत्व करने वाले भारत रक्षा दल के हरिकेश विक्रम श्रीवास्तव ने कहा कि समाज में किसी की मृत्यु हो जाने पर उनके परिजन अपने रीति रिवाज के अनुसार उनका अंतिम संस्कार क्रिया कर्म करते हैं लेकिन लावारिस मृतकों को कोई पूछने वाला नहीं होता । मानवकाया की दुर्गति हम सभी को देखी नहीं गई तो हम सभी ने लावारिस मृतकों का अंतिम संस्कार करने का फैसला लिया और वर्ष 2013 से निरंतर इस कार्य को किया जा रहा है, इसी संस्कार को पूर्ण करने के लिए धार्मिक- सामाजिक परंपराओं- मान्यताओं का निर्वहन करते हुए हम लोग प्रत्येक वर्ष पितृपक्ष में उस वर्ष तक लावारिस मृत हुए लोगों की शांति,मुक्ति हेतु तर्पण ,श्राद्ध पूजा, पिंडदान का कार्य करते हैं, हम लोगों की सोच है कि जब परिवार के लोग पितरों को तृप्त करने हेतु यह कर्मकांड करते हैं ताकि उनके परिवार में सुख शान्ति हो तो इसी को आगे बढ़ाते हुए हमलोग सर्वे भवन्तु सुखीनः और लावारिश मृतकों की तृप्ति हेतु यजमान बन कर तर्पण, पिंडदान का कार्य विधि विधान से पूजा संपन्न करवाते हैं।आज के इस अनुष्ठान में जैनेंद्र चौहान ,आर पी श्रीवास्तव,शक्ति शरण,अनूप श्रीवास्तव,मनीराम ,विनोद शर्मा,प्रदीप चौहान, चंद्रप्रकाश,हरेंद्र यादव , हरिकेश विक्रम ने लावारिसों का वारिस बनकर तर्पण व पिंडदान किया, यह अनुष्ठान पुरोहित सभाजीत पांडे के नेतृत्व में मंत्रोचार के बीच संपन्न किया गया तत्पश्चात ब्राह्मणों को वस्त्र- धन – धातु का दान कर सामूहिक श्राद्ध भोज का आयोजन भी हुआ, इस आयोजन में लोगों ने अनजान- अपरिचित- लावारिस मृतकों को श्रद्धांजलि देकर उनकी तृप्ति और शांति हेतु प्रार्थना किया,इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने कहा कि जिस समाज में अब लोग अपने सगे संबंधियों की भी सुधि नहीं ले रहे ऐसे में भारत रक्षा दल द्वारा लावारिसों के लिए भी किया जाने वाला कार्य अनुकरणीय और प्रशंसनीय है ।आज के इस कार्यक्रम में भारत रक्षा दल के पदाधिकारी और सैकड़ो नागरिकों ने भागीदारी की ।




