उत्तर प्रदेशगाजीपुरराजनीति
गाजीपुर: सीएम योगी से राज्यसभा सांसद डा संगीता बलवंत ने की भेंट,क्षेत्र के विकास की चर्चा की

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ कालिदास मार्ग स्थित उनके आवास पर गाजीपुर की राज्यसभा सांसद डॉक्टर संगीता बलवंत ने शिष्टाचार भेंट की। इस शिष्टाचार मुलाकात में जनपद की समसामयिक स्थिति पर गंभीरता पूर्वक वार्ता की। साथ ही राज्यसभा सांसद ने क्षेत्र के विकास के मुद्दों को प्रमुखता से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष रखा। जनपद के अनेक क्षतिग्रस्त सड़कों एवं नाली के निर्माण कार्य कराने हेतु मुख्यमंत्री को पत्र देकर अवगत करायी । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शीघ्र उच्च अधिकारियों से वार्ता कर सभी समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिए।




