प्रसूता की मौत पर परिजनों का अस्पताल में हंगामा
प्रसूता की मौत के बाद अस्पताल बंद कर डॉक्टर नर्स हुए फरार
चन्दौली । मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के करवत दुल्हीपुर पुलिस चौकी के अंतर्गत मेडविन हॉस्पिटल एंड सर्जिकल सेंटर में ऑपरेशन से प्रसव के बाद शनिवार की भोर में प्रसूता की मौत हो गई । घटना से नाराज प्रसूता के परिजन चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में हंगामा करने लगे। इस दौरान परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर मारपीट का भी आरोप लगाया ।
स्थानीय लोगो के अनुसार अस्पताल का संचालन रंजना यादव द्वारा किया जाता हैं। संबंधित अस्पताल सपा नेता का बताया जा रहा है । घटना के बाद से चिकित्सा समेत सभी कर्मचारी अस्पताल से फरार हो गए । सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मामले को शांत करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार चुनार की रहने वाली अनीषा निषाद (28) अपने पति दीपक निषाद के साथ पड़ाव मढिया में किराए पर रहती थी । परिजनों के अनुसार अनीषा को शुक्रवार की शाम प्रसव पीड़ा हुई। जिसपर वह जांच करवाने के लिए मेडविन हॉस्पिटल एंड सर्जिकल सेंटर पहुंची । आरोप है कि यहां चिकित्सकों ने मरीज का जांच किये बिना पानी चढ़ाना शुरू कर दिया । इसके बाद उसे बताया कि उसका तत्काल ऑपरेशन करना पड़ेगा ।अनीषा अस्पताल में इलाज करवाने अकेली आई थी । ऑपरेशन की सुनते ही उसने अपने मौसी को फोन करके अस्पताल में बुलाया । जब तक वह अस्पताल पहुंचती तब तक चिकित्सकों ने अनीषा का प्रसव करा दिया । ऑपरेशन के बाद अनिषा की तबियत बिगड़ने लगी । परिवार वालो के अनुसार भोर में अनीषा की मौत हो गई । शनिवार की सुबह परिजनों ने अस्पताल में हंगामा करना शुरू कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच मामला को शांत कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अपने साथ ले गई ।