
— ओबीसी, एससी एसटी समाज ने भरी हुंकार
— 19 मार्च को कलेक्ट्रेट में जोरदार प्रदर्शन करने का किया ऐलान
बलिया। मेडिकल कॉलेज का नाम स्वतंत्रता सेनानी राजकुमार बाघ के नाम से कराए जाने की मांग को लेकर ओबीसी, एससी—एसटी समाज के लोगों ने बुधवार की दोपहर एक बजे जिला कारागार परिसर में लगी राजकुमार बाघ की मूर्ति के सामने जोरदार प्रदर्शन किया। बताया कि आगामी 19 मार्च को बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट में ओबीसी व एससी एसटी समाज के लोग धरना प्रदर्शन करेंगे।
इस मौके पर सोनू टैगोर ने कहा कि जिस जेल परिसर में महान स्वतंत्रता सेनानी राजकुमार बाघ की मूर्ति लगी है, उस परिसर में जब मेडिकल कॉलेज बनाने की घोषणा हुई तो वह कॉलेज आज किसी और के नाम से रखने की घोषणा हुई, जो अस्वीकार्य है। क्या एससी एसटी ओबीसी समाज के लोग सिर्फ वोट देने के लिए हैं। वरिष्ठ समाजसेवी प्रेम वर्मा ने कहा कि मैं भाजपा सरकार को स्पष्ट करना चाहता हूं कि वह आज जो सत्ता में बैठी है, वह ओबीसी एससी एसटी समाज के बदौलत बैठी है। ऐसे में बिना देर किए मेडिकल कॉलेज का नाम राज कुमार बाघ के नाम से करने की घोषणा करें अन्यथा ऐसा आंदोलन किया जाएगा जो बलिया के इतिहास में एक नया अध्याय लिखने का काम करेगा। इस मौके पर नितेश पासवान, बृजेश, अरमान पासवान, राकेश भारती, सूरज पासवान, मनोहर भारती, मनीष अंबेडकर आदि रहे। (रिपोर्ट- तिलक कुमार)