
वाराणसी। महात्मा गाँधी काशी विधापीठ के छात्रसंघ अध्यक्ष प्रत्याशी आशुतोष तिवारी हर्षित के नेतृत्व में शनिवार को दर्जनों छात्रों ने चाइनीज माँझे के खिलाफ विरोध मार्च निकालकर पतंग और माँझे को जला दिया। जिसके बाद चाइना सरकार के खिलाफ भी हल्ला बोला । इस मौके पर आशुतोष तिवारी हर्षित ने कहाँ की भारत सरकार द्वारा 2017 में चाइनीज मांझा पर रोक लगा दिया गया था। वर्तमान समय में उत्तर प्रदेश सरकार भी इसपर सख्त हैं। इसके के बाद भी प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में गल्ली, मोहल्ला, दुकानों पर आसानी से उपलब्ध हो जा रहा हैं। आख़िर यह मांझा कहाँ से आ रहा हैं। किसके माध्यम से आ रहा हैं। इसके पीछे जो लोग हैं। सब पर ठोस कार्रवाई की जाय। आये दिन वाराणसी में छात्र, छात्राओं, एवं सड़क पर जा रहे परिजनों का मांझा से उनका गर्दन कट जा रहा हैं। चाइनीज मांझा के वज़ह से 2017 से लेकर अभी तक सैकड़ो से अधिक लोगों की जान जा चूकि हैं।
जिसके विरोध में हम सभी छात्रों ने हल्ला बोला है। जिला प्रशासन से आग्रह हैं की एक सप्ताह के अंदर जिस भी दुकान पे चाइनीज मांझा मिलता हैं। सभी दुकानों को सील कर दिया जाये। अगर अब किसी युवा की जान माँझे की वज़ह से जाती हैं। जहाँ भी मांझा पाया जायेगा ,उसे आग के हवाले कर दिया जायेगा। जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होंगी। युवाओं से आग्रह हैं की आप सभी इससे दूर रहे और सबको जागरूक भी करें। इस अवसर पर प्रमुख रूप से सुजल पाण्डेय, नयन राय, अभिषेक दुबे, सचिन यादव, गौरव, आकाश सिंह, शिवाकांत पाण्डेय, विशाल चौबे,ओजस आनंद आदि छात्र उपस्थित रहे।