Blog
नेशनल क्यूकुशिन कराटे खेलने के लिए मुग़लसराय से 10 लड़को का हुआ चयन

मुग़लसराय । जेबी कराटे क्लब के तत्वाधान में बेंगलुरु में होने वाले नेशनल क्यूकुशिन कराटे टूर्नामेंट के लिए मुगलसराय के 10 लड़कों का सिलेक्शन फाइट और काता के लिए हुआ है । यह बच्चे 19 नवंबर को ट्रेन द्वारा बेंगलुरु जाएंगे और वहां पर होने वाले नेशनल टूर्नामेंट में पार्टिसिपेट करेंगे ।
जेबी कराटे क्लब के कोच सेंसी सुनील सिंह ने बताया कि इस टूर्नामेंट में जो चैंपियन होगा वह 2025 में होने वाले इंटरनेशनल टूर्नामेंट दुबई में पार्टिसिपेट करेगा नेशनल टूर्नामेंट में पार्टिसिपेट करने वाले बच्चों के नाम रामभरोस, सुनील कुमार, सूर्यकांत, रोशन सैनी, राजकुमार, सौरभ, गौरव, लक्ष्य, शुभम, और उत्कर्ष हैं ।
