भदोही सांसद डॉ बिनोद बिंद ने महाकुंभ की सफल समाप्ति पर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को दी बधाई

महाकुंभ से लोग सुखद यादें लेकर गए जनता की अपेक्षाओं को सरकार ने पूरा किया – डॉ बिनोद बिंद
चन्दौली । प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ का 45 दिन बाद 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के अवसर पर भव्य समापन हो गया । महाकुंभ में 66 करोड़ से भी ज्यादा श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई । देश-विदेश से करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु महाकुंभ आए और यहां की व्यवस्थाओं की प्रशंसा की । अब जब महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर महाकुंभ की समाप्ति हुई तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया । महाकुंभ की समाप्ति के बाद भदोही के लोकप्रिय भाजपा सांसद डॉ बिनोद बिन्द ने कहा कि अभूतपूर्व उपलब्धियों के साथ महाकुंभ 2025 का समापन हुआ जिसमें लगभग 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने स्नान कर विश्व रिकार्ड बना दिया । महाकुंभ पहले दिन से ही कुशलता से चल रहा था जो महाशिवरात्रि के दिन स्नान के बाद सकुशल समाप्त हो गया । सीएम योगी मेले से जुड़ी हर एक चीज पर नजर रख रहे थे । महाकुंभ से लोग सुखद यादें लेकर गए हैं जनता की अपेक्षाओं को सरकार ने पूरा किया । भदोही सांसद डॉ बिनोद बिंद ने महाकुंभ 2025 के सफल समापन के लिए प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री को धन्यवाद एवं आभार प्रकट करते हुए कहा कि
महाकुंभ का आयोजन 144 वर्षों में एक बार होता है, और इस बार का आयोजन प्रयागराज में हुआ था। इस अवसर पर महाशिवरात्रि के दिन संगम में श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान किया ।
महाकुंभ के आयोजन में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण रही है। उन्होंने लगातार प्रयागराज में जाकर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए शानदार व्यवस्थाएं किया।
साथ ही 45 दिनों से व्यवस्था में लगे हुए पुलिसकर्मियों सरकारी कर्मचारीयों एवं प्रयागराज के निवासियों सहित सभी लोगो ने महाकुंभ के इस मौके पर अपनी अहम भूमिका निभाई और सफल आयोजन कराया,जिसके लिए सभी लोगों को दिल की गहराइयों से धन्यवाद देता हूँ ।