वाराणसी। पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र मोहित गुप्ता द्वारा गाजीपुर के कासिमाबाद थाने का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में आइजीआरएस व जनसुनवाई के माध्यम से प्राप्त प्रार्थना पत्रों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण, विवादित प्रकरणों में निरोधात्मक कार्यवाही, हिस्ट्रीशीटर व टॉप टेन सूची में शामिल अपराधियों की सतत निगरानी तथा छोटी से छोटी घटनाओं पर गम्भीरता पूर्वक कार्यवाही करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए तत्पश्चात थाना परिसर, कार्यालय, सीसीटीएनएस कार्यालय, भोजनालय, बैरक, शौचालय व महिला हेल्पडेक्स का निरीक्षक कर सम्बन्धित का आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। तत्पश्चात पुलिस कर्मियों के साथ गोष्ठी कर उनकी समस्यओं को सुनकर सम्बन्धित को समाधान हेतु निर्देशित करते हुए पुलिस कर्मियों को जनता से कुशल व्यवहार और अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहने हेतु जागरूक किया गया। ग्राम चौकीदारों के साथ गोष्ठी कर उचित निर्देश व साफा वितरित किया गया। पीआरवी वाहनों का निरीक्षण कर वाहनों की समुचित साफ सफाई, रिस्पांस टाइम कम करते हुए सभी इवेंट को अटेंड करने हेतु निर्देश दिया गया।
aman
मैंने बतौर पत्रकार कैरियर कि शुरुआत अगस्त 1999 में हिन्दी दैनिक सन्मार्ग से किया था। धर्मसंघ के इस पत्र से मुझे मज़बूत पहचान मिली। अक्टूबर 2007 से 2010 तक मैंने अमर उजाला और काम्पैक्ट में काम किया और छा गया। राष्ट्रीय सहारा वाराणसी यूनिट लांच हुई तो मुझे बुलाया गया। अक्टूबर 2010 से मार्च 2019 तक मैं राष्ट्रीय सहारा वाराणसी यूनिट का हिस्सा था। आज जब दुनिया में बद्लाव शुरू हुआ, चीज़े डिज़िटल होने लगी तो मैंने भी डिज़िटल मीडिया में बतौर सम्पादक अपने कैरियर कि नई शुरूआत दिल इंडिया लाइव के साथ की। इस समय में हिंदुस्तान संदेश में एडिटर हूं। मेरा यह प्लेट्फार्म किसी सियासी दल, या किसी धार्मिक संगठन का प्रवक्ता बन कर न तो काम करता है और न ही किसी से आर्थिक मदद प्राप्त करता है।
Related Articles
Check Also
Close
-
परचून विक्रेता ने घर में फांसी लगाकर किया खुदकुशीNovember 22, 2024