शैक्षिक वातावरण में बच्चों का होता है मानसिक विकास – सुशील सिंह( विधायक)

जनता जनार्दन इंटरमीडिएट कॉलेज के संस्थापक स्वर्गीय बाबू लोकनाथ सिंह के पुण्यतिथि मनाई गई
चन्दौली। डाबरिया स्थित जनता जनार्दन इंटरमीडिएट कॉलेज के संस्थापक स्वर्गीय बाबू लोकनाथ सिंह के पुण्यतिथि मनाई गई। पुण्यतिथि पर महापुरुष को याद किया गया और ” समाज निर्माण की परिकल्पना में शिक्षा की भूमिका ” विषयक विचार गोष्ठी हुई । मुख्य अतिथि डॉक्टर उमेश प्रसाद सिंह ने कहा कि शिक्षा के बिना समाज की परिकल्पना ही नहीं कि जा सकती। आज शिक्षा के स्वरूप में बदलाव हो रहा है , विज्ञान और तकनीकी ज्ञान से सम्पन्न युवा ही सफल हो सकता । केवल पढ़ना ही महत्वपूर्ण नहीं है । पढ़ने साथ अनेक प्रकार के कौशल का विकास होना जरूरी है ।
डॉ विनय कुमार वर्मा ने आधुनिक शिक्षा पर बल देते हुए कहा कि आज जिस शिक्षा की युवाओं को सर्वाधिक आवश्यकता है , वह तकनीकी शिक्षा है , उसके बिना कोई युवा सफलता की कल्पना नहीं कर सकता। दीनानाथ पांडे देवेश ने अपने विचार देते हुए कहा कि छात्रों में अध्ययन की प्रवृत्ति को बढ़ावा देना जरूरी है । विशिष्ट अतिथि विधायक शुशील सिंह ने बच्चों के संस्कार विकसित करने की बात कही । उन्होंने कहा कि शैक्षिक वातावरण में बच्चों का मानसिक विकास होता है । उन्हें समाज के योग्य बनाना शिक्षकों का नैतिक धर्म है ।
के साथ विचार साझा करने का अवसर प्राप्त हुआ।
प्रधानाचार्य रामजी प्रसाद भैरव और प्रबंधक तारकेश्वर सिंह ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह और शाल भेंट कर आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख अजय सिंह , परमानन्द सिंह , अतुल सिंह , राकेश राय , सुनील कुमार , विनीता सिंह , पूजा यादव , रणजीत सिंह , संतोष सिंह , विजय मौर्या , सरोज कुमार अखिलेश सिंह आदि सैकड़ो गणमान्य लोग और छात्र छात्राएं उपस्थित थे । अध्यक्षता रामजी सिंह और संचालन गुरु चरण राम ने किया।