ट्रेन के इंजन में फंसकर घिसटती रही बाइक, 2 की दर्दनाक मौत

चंदौली : अलीनगर क्षेत्र में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें ट्रेन की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई। यह घटना उस वक्त हुई जब दोनों युवक रेलवे क्रासिंग के बंद फाटक को पार करने की कोशिश कर रहे थे। घटना के बाद पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतकों के परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई है।
फुटबॉल प्रैक्टिस के लिए निकले थे दोनों :
मृतकों की पहचान प्रमोद (24) और आकाश (22) के रूप में हुई है। प्रमोद चकिया कोतवाली क्षेत्र के निवासी थे जो दयालपुर में रहते थे। वह एक फुटबॉल खिलाड़ी थे और रोजाना ताराजीवनपुर के पास खेल मैदान में फुटबॉल प्रैक्टिस करने जाते थे। रविवार की सुबह भी प्रमोद अपनी बाइक से प्रैक्टिस के लिए निकले थे, और उनके साथ उनका दोस्त आकाश भी था।
बंद फाटक पार करते समय हुआ हादसा :
दोनों युवक ताराजीवनपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास बंद फाटक पार कर रहे थे, तभी वे मेमो पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आ गए। ट्रेन के इंजन में बाइक फंस गई और वह कुछ दूर तक घिसटती रही। इस हादसे में दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद आसपास के लोग घटनास्थल पर जुट गए और पुलिस को सूचित किया।
पुलिस ने शवों का शिनाख्त कर उन्हें कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। इस हादसे के बाद मृतकों के परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
वहीं स्थानीय लोगों की माने तो दोनों युवक कान में हेडफोन लगाए हुए थें। जब वो रेलवे क्रासिंग बंद होने के बावजूद पार करने की कोशिश कर रहे थें। तभी अचानक ट्रेन आ गई और वो ट्रेन को करीब आता देख बिहोश हो गए। जब लोगों को कुछ समझ आता दोनों युवक ट्रेन की चपेट में आ चुके थें। ऐसे में इस दर्दनाक घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मौत का भयानक नजारा देखकर मौके पर मौजूद लोगों के भी रोंगटे खड़े हो गए।




