मिर्जापुर:राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित मधुरिमा ने सपरिवार सीएम योगी से की मुलाकात

मां विंध्यवासिनी की प्रतिमा भेंट कर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का लिया आशीर्वाद
बसंत कुमार गुप्ता
मिर्जापुर (हिंदुस्तान संदेश)। कंपोजिट स्कूल रानी कर्णावती की प्रधानाध्यापक राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2025 से राज्य पुरस्कार 2022 सम्मानित मधुरिमा तिवारी ने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मां विंध्यवासिनी की प्रतिमा भेट कर शिष्टाचार आत्मीय मुलाकात किया। मुख्यमंत्री ने विद्यालय एवं मधुरिमा तिवारी के कार्य की सराहना की साथ ही और भी मजबूती से सकारात्मक ढंग से कार्य करते हुए आने वाली पीढ़ी को तैयार करे पी एम श्री विद्यालय में मौजूद ,एआई तकनीक रोबोटिक ,लर्निंग बाय डूइंग , आईसीटी लैब, स्मार्ट क्लास के प्रयोग से बच्चों में हो रहे सकारात्मक बदलाव को जाना और सुझाव प्रदान किया । मधुरिमा ने बताया कि मुख्यमंत्री का मार्ग दर्शन प्रेरणा प्रद रहा।विद्यालय में समुदायों स्वयं सेवी संगठनो एवं अभिभावकों के साथ आत्मीय संबंध स्थापित करते हुए विद्यालय में आधुनिक तकनीकी के प्रयोग के साथ साथ संस्कार विकसित करते हुए विकसित भारत को बनाने में आने वाली पीढ़ी को तैयार करना जैसे सुझाव मेरे लिए आशीर्वाद के समान है ।साथ में उनके पति ज्ञानानंद इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य जाह्नवी प्रकाश तिवारी , पुत्र ऐश्वर्य तिवारी पुत्र दिव्यांका,एवं रामजी चौबे मौजुद रहे।




