
गोविन्द लाल शर्मा
आज़मगढ़। जिले के अतरौलिया थाना क्षेत्र के कटोही गांव में हुई मारपीट का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस मामले में एक पक्ष की मीरा देवी ने एसएसपी आज़मगढ़ और क्षेत्राधिकारी बूढ़नपुर को शिकायती पत्र सौंपते हुए न्याय की गुहार लगाई है।
पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र के अनुसार, बीते मंगलवार की सुबह लगभग 7 बजे बंदना, संजना, चांदनी पुत्रीगण प्रेमनयन, प्रेमा पत्नी तेज बहादुर, शिवांगी व अंशिका ने मीरा देवी व उनकी पुत्री रूबी को लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटकर घायल कर दिया। मीरा देवी का कहना है कि यह मारपीट केवल इसलिए की गई क्योंकि चकबंदी के दौरान लगाए गए पत्थर को दीपक आदि लोगों ने उखाड़कर फेंक दिया था, और जब रूबी ने यह सब देखा और शोर मचाया, तो विपक्षी पक्ष ने हमला कर दिया। मीरा देवी ने यह भी आरोप लगाया कि मारपीट के दौरान विपक्षियों ने जान से मारने की धमकी भी दी। वहीं, क्षेत्राधिकारी अजय प्रताप सिंह ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष अतरौलिया को आवश्यक जांच व कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।




