
बैरिया थाना के मठ योगेंद्र गिरी गांव है मामला
तिलक कुमार
बलिया। बैरिया थाना अंतर्गत मठ योगेंद्र गिरी गांव में शनिवार की शाम करीब सात बजे के आसपास मोबाइल को लेकर दीनानाथ व उनके परिवार के ही सुमन में साथ कहासुनी हो गया। इस दौरान सुमन ने दीनानाथ को धक्का दे दिया। जिससे वह खड़ंजे पर गिर गया और उसके सिर में चोट लग गई। आसपास के लोग दीनानाथ राम 45 वर्ष पुत्र स्व बूटन राम को तत्काल अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद जब उसके शव को लेकर लोग घर गए तो उसकी 92 वर्षीय माता फुलझरिया देवी पत्नी स्व बूटन राम की भी मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। इस मामले में परिजन में तहरीर पर सम्बंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कानूनी कार्रवाई की पुलिस कर रही है। इस बाबत अपर अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी कृपा शंकर ने बताया कि मोबाइल को लेकर दीनानाथ व सुमन में विवाद हो गया। इस दौरान सुमन ने दीनानाथ को धक्का दे दिया। जिससे वह खड़ंजा पर गिर गया और सिर में चोट आई। उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। जब उसका शव घर पहुँचा तो उसकी वृद्ध मां की भी मौत हो गई। परिजन द्वारा प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई प्रचलित है।