‘द’ गुरुकुलम स्कूल ने मनाया अंतराष्ट्रीय महिला दिवस

चन्दौली । डीडीयू नगर स्थित ‘द’गुरुकुलम स्कूल में शनिवार को प्रधानाचार्या प्रियंका मुखर्जी की अगुवाई में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया।
‘द’ गुरुकुलम स्कूल वाराणसी में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एक विशेष समारोह का आयोजन किया गया इस समारोह का आयोजन स्कूल के शिक्षकों द्वारा किया गया था।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती प्रियंका मुखर्जी द्वारा दिए गए उद्बोधन के साथ हुआ। उन्होंने महिलाओं के अधिकारों और समानता के महत्व पर जोर दिया।
इसके बाद स्कूल के शिक्षकों ने महिला सशक्तिकरण पर आधारित कार्यक्रमों का आयोजन किया। इनमें गीत, नृत्य,भाषण और काव्यपाठ पाठ शामिल थे।
इस समारोह का उद्देश्य महिलाओं के अधिकारों और समानता के महत्व को बढ़ावा देना था। विद्यालय के शिक्षकों ने इस कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लिया और महिला सशक्तिकरण के महत्व को समझा।
कार्यक्रम का संचालन अभिषेक शरण, धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के व्यवस्थापक सूरज सिंह के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय की समन्वयक मृदुला राय,सविता दास,प्रकाश मौर्या, छात्रावास के सभी छात्र- छात्राएं व सभी शिक्षक उपस्थित रहें ।




